सोलनः भारतीय जनता पार्टी की नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के पंजेहरा में चुनावी जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें सीएम जयराम ठाकुर ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उनके साथ भाजपा प्रदेश प्रवक्ता गणेश दत्त सहित अन्य भाजपा नेता उपस्थित रहे. सीएम जयराम ठाकुर ने लोगों से भाजपा के पक्ष में बढ़चढ़ कर मतदान करने की अपील की.
जयराम ठाकुर और राहुल गांधी (डिजाइन फोटो) जनसभा के दौरान जयराम के निशाने पर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी रहे. उन्होंने कहा कि जब से राहुल गांधी के नाम के साथ पप्पू शब्द जुड़ा है तब से लोगों ने अपने बच्चों का नाम पप्पू रखना बंद कर दिया है.
पढ़ेंः सुधीर शर्मा का किशन कपूर पर तंज, जो विधानसभा में काम नहीं कर पाया वो लोकसभा में क्या करेगा
उन्होंने बातों बातों में सतपाल सत्ती के राहुल गांधी पर दिए बयान पर बचाव करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने देश के प्रधानमंत्री पर दिए अमर्यादित बयान पर ज्यादा ही भावुक हो गए थे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता देश के प्रधानमंत्री व भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व पर अमर्यादित बयान देते हैं उसी तरह का जवाब मिलेगा.
प्रदेश कांग्रेस पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि कांग्रेस की हालत इतनी खराब है कि उम्मीदवारों के नाम घोषित करने में तीन महीने लगे और कांग्रेस का कोई नेता कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं था.