सोलनःनगर निगम चुनाव के प्रचार के लिए हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्रीजयराम ठाकुर सोलन पहुंचे. सीएम ने कई वार्डों में जाकर जनसभाओं को संबोधित किया. जनसभा के दौरान मुख्यमंत्रीजयराम ठाकुर ने कहा कि सोलन नगर निगम बनाने के लिए कई गांवों के हिस्सों को इसमें शामिल किया गया है.
सब के बारे में सोच कर हो रहा काम
जयराम ठाकुर ने कहा कि 2021 की जनगणना के बाद सोलन शहर की आबादी 50 हजार होने वाली है. जनगणना के बाद जो इलाका नगर निगम में शामिल नहीं होना चाहता उसे गांव में ही रहने दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि वो सिर्फ ये कहने के लिए नहीं कर रहे बल्कि इस पर काम भी कर रहे हैं.
मुख्यमंत्रीजयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस के जमाने में मंडी में नगर परिषद बनी थी. नेरचौक में 6 पंचायतें भी नगर परिषद में शामिल हुई थी, लेकिन लोगों ने मांग की और उसके बाद हमारी सरकार ने 6 पंचायतों को नगर परिषद से बाहर कर दिया.