हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

साधुपुल बस हादसा : चार लोगों की मौत, CM जयराम ने दिए जांच के आदेश - हिमाचल की ताजा खबरें

सोलन में साधुपल बस हादसे में चार लोगों की मौत ( Solan bus accident)के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने जांच के आदेश (Order for investigation of Solan bus accident)दिए. वहीं, सीएम ने मृतक परिवारों हर संभव सहायता करने की बात कही और शोक प्रकट किया. उन्होंने कहा हादसा कैसे हुआ इसकी जांच के बाद रिपोर्ट मांगी गई है.

Solan bus accident
साधुपुल बस हादसा

By

Published : Mar 26, 2022, 6:53 PM IST

सोलन:शनिवार का दिन कुछ लोगों के लिए काल का ग्रास बनकर सामने आया, जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो ( Solan bus accident)गई.सुबह करीब 10 बजे सोलन की तरफ से साधुपुल आ रही बस इंदिरा हॉलिडे होम के पास सड़क तंग होने के कारण नदी में जा गिरी. जिसमें सवार करीब 6 लोगों में से चार लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी. वहीं,एक का इलाज आईजीएमसी अस्पताल शिमला में चल रहा है.वहीं ,एक को प्राथमिक इलाज के बाद कंडाघाट अस्पताल से घर भेज दिया.

जानकारी के अनुसार हादसा उस समय हुआ जब एक निजी बस नं HP 64 - 4221 साधुपुल स्टेशन से थोड़ा पीछे इंदिरा हॉलिडे होम के पास पहुंची थी,सामने से आ रही गाड़ी को पास देते समय बस सड़क से हटकर नदी में जा गिरी. हादसे का पता लगते हुए स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए.वहीं, प्रशासन को भी इसकी सूचना दी गई. प्रशासन ने भी मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य स्थानीय लोगों की मदद से शुरू कर दिया.

वीडियो

एसपी सोलन वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि बस दुर्घटना में चार लोगों की मौत हुई ,जबकि एक व्यक्ति का आईजीएमसी अस्पताल शिमला में इलाज चल रहा है. वहीं 1 को प्राथमिक उपचार देने के बाद कंडाघाट अस्पताल से घर भेज दिया गया. उन्होंने बताया कंडाघाट पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.बस हादसे को लेकर सीएम जयराम ने शोक प्रकट किया. वहीं, मृतकों के परिजनों को हर सभंव सहायता करने की बात कही. वहीं, सीएम जयराम ने बस हादसे की जांच के आदेश (Order for investigation of Solan bus accident)देकर रिपोर्ट मांगी है. स्वास्थ्य मंत्री डॉ .राजीव सैजल ने भी शोक प्रकट किया.वहीं, सोलन विधायक कर्नल धनीराम शांडिल ने भी शोक प्रकट किया है.

हादसे में इनकी हुई मौत-अनीश - बस चालक 27 वर्षीय, गांव रुड़ा, तुंदल - कंडाघाट, लक्ष्मी प्रसाद गुप्ता - यात्री , 68 वर्षीय ग्राम सिरिंनगर कंडाघाट,कुनाल शर्मा यात्री -30 वर्षीय,गांव कटोह वाकनाघाट,सोलन ,संदीप - बस परिचालक 33 वर्षीय , ग्राम थाना बडोह, सोलन वहीं, घायलों में रामा शंकर - 41 वर्षीय, बिहार निवासी और रीना - 19 वर्षीय , ममलीघ, सोलन निवासी शामिल है.

ये भी पढ़ें :NMC की टीम की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास, फील्ड से उठाकर नाहन मेडिकल कॉलेज में तैनात किए 23 डॉक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details