हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

सोलन नगर परिषद की बैठक में फैसला, लंबित पड़े कार्यो में ठेकेदारों पर होगी कार्रवाई

By

Published : Nov 30, 2019, 11:44 AM IST

सोलन में काफी समय से लंबित पड़े कार्यो में ठेकेदारों के खिलाफ नगर परिषद सोलन कार्रवाई करने जा रहा है. जानिए पूरा मामला.

City Council meeting in Solan
सोलन में नगर परिषद की बैठक

सोलन: जिला में नगर परिषद की बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें सभी वार्ड पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याओं को रखा. बैठक में तहसीलदार गुरमीत सिंह नेगी और नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर और उपाध्यक्ष विशेष रूप से मौजूद रहें.

बैठक में पानी की समस्या से लेकर कूड़े की समस्या और काम नहीं करने वाले ठेकेदारों के खिलाफ कार्रवाई और लंबित पड़े टेंडरों के विषयों पर चर्चा की गई. बता दें कि बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि समय से लंबित पड़े कार्यों पर ठेकेदारों के खिलाफ नगर परिषद की तरफ से नोटिस जारी किया जाएगा.

वीडियो रिपोर्ट.

पैसा ना आने से ठप पड़ी प्रधानमंत्री आवासीय योजना
बता दें कि पैसे की कमी से शहर के चंबाघाट में बन रहा इंटीग्रेटेड हाउसिंग फॉर स्लम डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत चल रहा प्रोजेक्ट अधर में लटक है. जिस कारण नगर परिषद कार्य नहीं कर पा रहा है. अभी तक इस प्रोजेक्ट पर लगभग 6.50 करोड़ खर्च हो चुके हैं.

काम ना करने वाले ठेकेदारों पर चलेगा नगर परिषद का डंडा
नगर परिषद के अध्यक्ष देवेंद्र ठाकुर ने बताया कि काफी समय से लंबित पड़े कार्यो में ठेकेदारों के खिलाफ नगर परिषद बहुत जल्द कार्रवाई करने जा रहा है.

ये भी पढ़ें: बिलासपुर अस्पताल में डॉक्टरों का टोटा, मौजूदा विशेषज्ञों को डे-नाइट देनी पड़ रही सेवाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details