हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ में CITU के बैनर तले मजदूर संगठनों का प्रदर्शन, केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी - केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी

नालागढ़ में सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया.सीटू जिला सचिव सोलन एनडी रनोट ने कहा कि देश में केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर किया जा रहा है

CITU and other employee unions protested in nalagarh solan
नालागढ़ में CITU के बैनर तले मजदूर संगठनों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 8, 2020, 7:01 PM IST

सोलनः जिला सोलन के नालागढ़ में सीटू के बैनर तले विभिन्न संगठनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. प्रदर्शन में मनरेगा मजदूर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, एलआईसी वर्कर समेत कई मजदूर संगठन शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

सीटू जिला सचिव सोलन एनडी रनोट ने कहा कि देश में केंद्र सरकार के खिलाफ राष्ट्रव्यापी हड़ताल का आयोजन राष्ट्रीय ट्रेड यूनियन के आह्वान पर किया जा रहा है. जिसमें केंद्र और राज्य सरकार के खिलाफ महंगाई और रोजगार के खिलाफ मजदूर धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

उन्होंने कहा कि आज कारखाने और संस्थान बंद किए जा रहे हैं. वर्करों की छंटनी की जा रही है, जोकि सरासर गलत है. एनडी रनोट ने मजदूरों का कम से कम वेतन करीब 21000 करने की मांग उठाई. प्रदर्शन के दौरान मजदूर यूनियनों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मजदूर यूनियनों ने सरकार से लंबित मांगों को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details