सोलन: कोरोना की दूसरी लहर का असर भी हर व्यवसाय पर पड़ता नजर आ रहा है. मनोरंजन व्यवसाय से जुड़े लोग भी इससे अछूते नहीं रहे. केंद्र सरकार ने कुछ शर्तों के बाद सिनेमा घरों को खोलने की इजाजत दे दी थी. जयराम सरकार ने भी हिमाचल में भी 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी के साथ सिनेमाघरों को खोलने की अनुमति दी थी. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के तहत प्रदेश में भी सिनेमाघरों को खोला गया.
सिनेमाघरों का रुख करने से कतरा रहे दर्शक
हिमाचल में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से संक्रमितों और मरने वालों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. ऐसे में कोरोना के खौफ के चलते घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं. वहीं, कोरोना महामारी के दौरान बड़े पर्दे पर नई फिल्मों के रिलीज नहीं होने की वजह से भी यह व्यवसाय हुआ है. प्रदेश के थियेटर्स में बॉलीवुड और हॉलीवुड की पुरानी फिल्मों को दिखाया जा रहा है, ऐसे में लोग मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों का रूख करने के बच रहे हैं.
सिनेमा व्यवसाय पर कोरोना की मार
लॉकडाउन के बाद सिनेमाघर खोल दिए गए थे और लोग अपने मनोरंजन के लिए सिनेमाघरों का भी रुख कर रहे थे. लेकिन कोरोना की दूसरी लहर ने एक बार सिनेमाहॉल मालिकों का धंधा मंदा कर दिया है. हाल यह है कि सिनेमाघर मालिकों को आमदनी अठन्नी और खर्चा रुपया पर व्यवसाय को चलाना पड़ रहा है.
लाख से घटकर हजार में पहुंचा मुनाफा
सोलन के सुन्दरायन थियेटर का कारोबार भी कोरोना महामारी में ठप हो गया है. कोरोना महामारी से पहले थियेटर एक महीने में करीब 5 लाख का मुनाफा कमाता था, लेकिन अब मुश्किल से एक महीने की सेल 10 हजार रुपये हो रही है.