सोलन: हिमाचल प्रदेश को नशा मुक्त बनाने के लिए लगातार हिमाचल पुलिस प्रदेश भर में अभियान चलाए हुए है. सोलन पुलिस भी लगातार इस कड़ी में कार्य कर रही है. लगातार नशे का व्यापार करने वाले लोगों पर नकेल कसने का काम सोलन पुलिस कर रही है. इसी कड़ी में रविवार देर शाम पुलिस की एसआईयू टीम ने पंजाब पठानकोट के रहने वाले 46 वर्षीय व्यक्ति से 21.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है.
बता दें कि रविवार देर शाम शहर के मॉल रोड पर सूचना के आधार पर सोलन पुलिस की एसआईयू टीम ने पंजाब पठानकोट के रहने वाले 46 वर्षीय शांता पुन से 21.43 ग्राम चिट्टा बरामद किया है, जिसकी कीमत एक से डेढ़ लाख तक आंकी जा रही है. जानकारी के अनुसार सोलन पुलिस की एसआईयू टीम को सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति शहर के मॉल पर कुमार होटल में ठहरा है और इसके पास अधिक मात्रा में चिट्टा है. ऐसे में गश्त के दौरान सोलन पुलिस ने व्यक्ति के कब्जे से चिट्टा बरामद कर यह सफलता पाई है. इस मामले में पुलिस थाना सदर सोलन में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच पुलिस ने शुरू कर दी है.