हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में प्राकृतिक रंग खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़, चाइनीज सामान का हुआ बहिष्कार - हिमाचल न्यूज

जिले में होली से पहले बाजारों में रौनक देखने को मिल रही है. आम दिनों के मुकाबले बाजारों में ज्यादा हलचल है. इस बार खास बात ये है कि बाजारों में चाइनीज सामान बेहद कम है. वहीं, लोग भी होली को खास बनाने के लिए हर्बल व ऑर्गेनिक रंगों की खरीददारी कर रहे हैं.

सोलन में प्राकृतिक रंग खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़

By

Published : Mar 20, 2019, 12:40 PM IST

सोलन: जिले में होली से पहले बाजारों मे रौनक देखने को मिल रही है. आम दिनों के मुकाबले बाजारों में ज्यादा हलचल है. इस बार खास बात ये है कि बाजारों मे चाइनीज सामान बेहद कम है. वहीं, लोग भी होली को खास बनाने के लिए हर्बल व ऑर्गेनिक रंगों की खरीददारी कर रहे हैं.

सोलन में प्राकृतिक रंग खरीदने के लिए बाजारों में उमड़ रही भीड़

बता दें कि जगह-जगह पर रंग-बिरंगे रंग बाजार की शोभा बढ़ा रहे हैं. वहीं, बच्चों के लिए पिचकारी समेत अनेक आकर्षक चीजें भी मार्केट में देखने को मिल रही हैं. बाजार में केमिकल युक्त रंग न के बराबर है. व्यापारी वर्ग ने भी इस बार होली में चाइनीज सामान का बहिष्कार किया है.

लोगों का कहना है कि इस बार होली में चाइनीज सामान को बिल्कुल तवज्जो नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि वो इस बार रंगों से होने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए ऑर्गेनिक व हर्बल रंगों की खरीददारी कर रहे हैं. वहीं, युवाओं ने कहा कि होली के दौरान बेजुबान पशुओं को रंग न लगाएं.

जानकारी देते लोग

दुकानदार ने बताया कि इस बार पिछले वर्ष की तुलना में चाइनीज सामान बेहद कम है. बाजार में करीब एक प्रतिशत चाइनीज सामान है. उन्होंने कहा कि इस बार लोग जागरूक हुए हैं. लोग ऑर्गेनिक व हर्बल रंगों की ही खरीददारी कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details