सोलन: सरकार के आदेश के बाद आज यानी बुधवार से प्रदेशभर में तीसरी से सातवीं तक की कक्षाएं खुल चुकी है, छोटे बच्चों के स्कूल में आने के लिए स्कूल प्रबंधन द्वारा भी विशेष प्रावधान किए गए हैं. गर्ल्स स्कूल सोलन के प्राइमरी स्कूल की अगर बात की जाए तो स्कूल में भी तीसरी से लेकर सातवीं तक की कक्षाएं आज से शुरू हो चुकी है, स्कूल में प्रवेश करने से पहले बच्चों के हाथों को सेनेटाइज किया जा रहा है, उनका तापमान चेक करके ही उन्हें कक्षाओं में प्रवेश मिल पा रहा है.
स्कूल पहुंचे बच्चों में प्रियांशु, संजीता और अमृत का कहना था कि काफी लंबे समय के बाद वे आज स्कूल पहुंचे हैं और उन्हें स्कूल आकर अच्छा लग रहा है. उनका कहना था कि उन्हें ऑनलाइन क्लास लगाने से अच्छा ऑफलाइन क्लासेस लगाना अच्छा लगता है, क्योंकि यहां पर वे अपने टीचर्स और अपने दोस्तों से मिल सकते हैं.
बच्चों का कहना था कि ऑनलाइन क्लास में कई बार कुछ डाउट होने पर उन्हें टीचर्स से पूछने में हिचकिचाहट होती थी, लेकिन अब स्कूल आकर वे टीचर्स से सब कुछ समझकर अपने डाउट को क्लियर कर सकते हैं. बच्चों ने बताया की स्कूल पहुंचने पर उन्हें टीचर्स द्वारा मास्क लगाकर रखने हाथों को सेनेटाइज करने की हिदायत दी गई है.