सोलन: जिला के एक निजी स्कूल के बच्चों का पार्क में ताश खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ स्कूली बच्चे एक पार्क के बीचों-बीच स्कूल ड्रेस में ताश खेल रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की ओर से न कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही स्कूल प्रशासन को इसकी कोई जानकारी है.
घर से स्कूल के लिए निकले...रास्ते में लगा ली ताश की बाजी - वीडियो वायरल
सोलन के एक निजी स्कूल के बच्चों का पार्क में ताश खेलने का वीडियो वायरल हो रहा है. कुछ स्कूली बच्चे एक पार्क के बीचों-बीच स्कूल ड्रेस में ताश खेल रहे हैं. वीडियो वायरल होने के बाद स्कूल की ओर से न कोई प्रतिक्रिया आई है और न ही स्कूल प्रशासन को इसकी कोई जानकारी है.
जानकारी के अनुसार ये वीडियो सोलन के औद्योगिक शहर परवाणु के एक निजी स्कूल के बच्चों का है. इस बारे में अभी स्कूल की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है,लेकिन ऐसे में सवाल यह है कि वीडियो वायरल होने के बाद भी स्कूल मामले में कोई जानकारी न होने की बात कह रहा है. दिन दिहाड़े बच्चे पार्क में ताश खेलने के लिए कैसे पहुंच गए स्कूल प्रबंधन इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर रहा है.
वहीं, जानकारी के अनुसार यह स्कूल पहले भी कई बार विवादों में आ चुका है और ऐसे में स्कूल प्रबंधन पर भी सवाल उठने शुरू हो गए हैं.