सोलन: कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी अन्य राज्य का व्यक्ति दूसरे राज्य में आ जा नहीं सकता. इसको लेकर जिला के एसपी को कड़े निर्देश किए गए हैं. बावजूद इसके चंडीगढ़ पुलिस का एक कर्मचारी एक युवती को लेकर बिना परमिशन के प्रदेश में बाइक लेकर आ घुसा.
परवाणू से लेकर सोलन तक पुलिस द्वारा कई नाके भी लगाए गए हैं ताकि कड़ी सुरक्षा बनी रहे बावजूद इसके चंडीगढ़ पुलिस का कर्मचारी चोरी-छिपे युवती को कंडाघाट तक ले आया. जहां पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया.
कंडाघाट बस स्टैंड पर नाके के दौरान भागने लगा बाइक सवार
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सोलन की तरफ से एक पुलिस कर्मचारी बाइक पर एक युवती को लेकर आया. कंडाघाट बस स्टैंड की ओर लगे नाके को देखकर युवती को नाके से पीछे कुछ दूरी पर उतार कर बाइक सोलन की तफर मोड़ कर चला गया. नाके पर तैनात थाना प्रभारी कंडाघाट ने उक्त पुलिस कर्मचारी को यह सब कुछ करते हुए देख लिया. इसके बाद उन्होंने बाइक का पीछा किया व 3 किलोमीटर दूर जाकर पुलिस कर्मचारी को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह पुलिस कर्मचारी चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है व युवती को शिमला छोड़ने जा रहा था.