हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

युवती को लेकर चंडीगढ़ का पुलिस कॉन्स्टेबल चोरी-छिपे पहुंचा कंडाघाट, भेजा क्वारंटाइन सेंटर - शिमला

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सोलन की तरफ से एक पुलिस कर्मचारी बाइक पर एक युवती को लेकर आया. कंडाघाट बस स्टैंड की ओर लगे नाके को देखकर युवती को नाके से पीछे कुछ दूरी पर उतार कर बाइक सोलन की तफर मोड़ कर चला गया.

solan police
मामला दर्ज

By

Published : Apr 19, 2020, 9:51 AM IST

सोलन: कोरोना वायरस को लेकर सरकार ने सख्त निर्देश जारी किए हैं कि कोई भी अन्य राज्य का व्यक्ति दूसरे राज्य में आ जा नहीं सकता. इसको लेकर जिला के एसपी को कड़े निर्देश किए गए हैं. बावजूद इसके चंडीगढ़ पुलिस का एक कर्मचारी एक युवती को लेकर बिना परमिशन के प्रदेश में बाइक लेकर आ घुसा.

परवाणू से लेकर सोलन तक पुलिस द्वारा कई नाके भी लगाए गए हैं ताकि कड़ी सुरक्षा बनी रहे बावजूद इसके चंडीगढ़ पुलिस का कर्मचारी चोरी-छिपे युवती को कंडाघाट तक ले आया. जहां पुलिस ने इन दोनों को पकड़ लिया.

कंडाघाट बस स्टैंड पर नाके के दौरान भागने लगा बाइक सवार

शनिवार दोपहर करीब 3 बजे सोलन की तरफ से एक पुलिस कर्मचारी बाइक पर एक युवती को लेकर आया. कंडाघाट बस स्टैंड की ओर लगे नाके को देखकर युवती को नाके से पीछे कुछ दूरी पर उतार कर बाइक सोलन की तफर मोड़ कर चला गया. नाके पर तैनात थाना प्रभारी कंडाघाट ने उक्त पुलिस कर्मचारी को यह सब कुछ करते हुए देख लिया. इसके बाद उन्होंने बाइक का पीछा किया व 3 किलोमीटर दूर जाकर पुलिस कर्मचारी को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में पता चला कि यह पुलिस कर्मचारी चंडीगढ़ पुलिस में कांस्टेबल पद पर तैनात है व युवती को शिमला छोड़ने जा रहा था.

नाका देखकर उतार देता था युवती को, नाका क्रॉस करते बैठ जाती थी युवती

चंडीगढ़ से शिमला छोड़ने जा रहा कांस्टेबल परवाणु से सोलन तक जितने भी पुलिस नाके लगे हुए थे उनको देख कर युवती को नाके से थोड़ा पीछे ही उतार देता था. जब युवती नाके को क्रॉस कर लेती थी तो वह बाइक लेकर पीछे से आ जाता था. मामले की सूचना मिलने के बाद डीएसपी सोलन योगेश दत्त जोशी ने कंडाघाट थाने में जाकर इन दोनों से पूछताछ भी की. उन्होंने बताया कि कंडाघाट पुलिस ने चंडीगढ़ पुलिस कर्मचारी के खिलाफ धारा 188 व 269 के तहत मामला दर्ज कर 14 दिन के लिए कंडाघाट में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भेज दिया है.

ये भी पढ़ें:तबलीगी जमात ने हिमाचल में बढ़ाई कोरोना पॉजिटिव की संख्या: सीएम जयराम

ये भी पढ़ें:कोरोना संकट के बीच देवभूमि में कोई नहीं रहेगा भूखा: सीएम जयराम

ABOUT THE AUTHOR

...view details