सोलन: चैत्र नवरात्रि का आज तीसरा दिन है. प्रदेश के सभी प्रसिद्ध शक्तिपीठों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है. सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माता शुलिनी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और भक्त भजन कीर्तन करते हुए पूजा अर्चना कर माता की आराधना कर रहे हैं. तीसरे नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं ने मां चंद्रघंटा के स्वरूप की पूजा की. मंदिर में आए श्रद्धालुओं ने बताया कि वह आज चैत्र नवरात्रि के तीसरे दिन माता शूलिनी मंदिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं और उन्होंने मंदिर में जोत जलाकर माता की आराधना की है. भारी संख्या में श्रद्धालु भजन किर्तन कर के माता शूलिनी देवी की पूजा अर्चना कर रहे हैं.
बता दें कि शूलिनी माता सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी हैं. ऐसे में लोगों का यहां पर आना जाना लगा रहता है. नवरात्रों के दिनों में यहां पर खासा भीड़ देखने को मिलती है. चैत्र नवरात्रि को लेकर प्रदेश सरकार के दिशा-निर्देशों पर जिला प्रशासन और मंदिरन्यास ने सभी तरह के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. जिसके तहत सुरक्षा के लिहाज से होम गार्ड जवानों की तैनाती भी मंदिरों में की गई है.