सोलन:चैत्र नवरात्रि का आज पहला दिन है, ऐसे में प्रदेश के प्रसिद्ध शक्तिपीठों में सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई है. सोलन शहर की अधिष्ठात्री देवी माता शूलिनी मंदिर में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा हुआ है और श्रद्धालु पूजा अर्चना कर माता के दर्शन कर उनका आशीर्वाद ले रहे हैं. चैत्र नवरात्रि का आगाज सुबह की आरती और झंडा चढ़ाने की रस्म के साथ हुआ.
प्रथम नवरात्र के दिन श्रद्धालुओं ने मां शैलपुत्री के स्वरूप की पूजा की. सुबह से ही श्रद्धालु लंबी कतारों में खड़े होकर अपनी बारी का इंतजार करते दिखे. मंदिर में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि वह आज चैत्र नवरात्रि के पहले दिन माता शूलिनी मन्दिर में पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हैं और उन्होंने ज्योति जलाकर माता की आराधना की है. श्रद्धालुओं का कहना है कि माता शूलिनी हर भक्त की मनोकामना पूरा करती है. मां शूलिनी दुर्गा का अवतार हैं और उनके प्रति लोगों में बेहद आस्था है.