हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

धर्मपुर में शराब के ठेके के बाहर लोगों के बीच मारपीट, दो लोग घायल - सोलन की क्राइम की खबरें

सोहन बाबड़ी में एक बंद शराब के ठेके के पास लोगों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान दो लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है.

धर्मपुर थाना
धर्मपुर थाना

By

Published : Oct 18, 2020, 8:37 AM IST

कसौली/सोलन:धर्मपुर के सोहन बाबड़ी में एक बंद शराब के ठेके के पास लोगों के बीच मारपीट हो गई. मारपीट के दौरान दो लोगों को गंभीर चोटें आई है, जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धर्मपुर थाने में विपिन निवासी क्यार गांव रौड़ी ने मारपीट का मामला दर्ज करवाया है. विपिन ने बताया कि 16 अक्टूबर को उसका जन्मदिन था और उसने एक रेस्ट हाउस में पार्टी के लिए अपने दोस्तों को बुलाया था. पार्टी में 10 दोस्त आए थे.

इस दौरान विपिन अपने एक दोस्त को पार्टी में लाने के लिए धर्मपुर बाजार पहुंचा और एक अन्य गाड़ी में विपिन के दो दोस्त भी मौजूद थे. धर्मपुर बाजार से दोस्त को लेकर यह सभी रेस्ट हाउस की ओर चल पड़े.

सोहन बाबड़ी में यह सभी ठेके पर शराब लेने के लिए उतरे, लेकिन ठेका बंद होने के कारण उन्होंने ठेके पर मौजूद कर्मचारी को आवाज लगाई, लेकिन किसी ने इनकी आवाज न सुनी. इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उनसे मारपीट शुरु कर दी. मारपीट में लोगों को गहरी चोटें आई हैं. इन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धर्मपुर लाया गया. थाना प्रभारी धर्मपुर दयाराम ठाकुर ने मामले की पुष्टी की है. उन्होंने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details