हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व CM वीरभद्र सिंह की सेहत को लेकर गलत अफवाह फैलाना पड़ा महंगा, FIR दर्ज

पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह दूसरी बार कोरोना से संक्रमित हुए हैं और आईजीएमसी शिमला में उनका उपचार चल रहा है. इसी बीच एक व्यक्ति ने उनके स्वास्थ्य को लेकर गलत अफवाह फैलाई, जिसके बाद व्यक्ति के खिलाफ जिला सोलन के सदर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है.

virbhdra singh (FILE)
virbhdra singh (FILE)

By

Published : Jun 12, 2021, 8:44 PM IST

शिमला: पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के स्वास्थ्य को लेकर गलत अफवाह फैलाना एक व्यक्ति को महंगा पड़ा है. आरोपी के खिलाफ जिला सोलन के सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है.

फोटो.

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पूर्व सीएम वीरभद्र के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें मेक शिफ्ट अस्पताल में दाखिल किया गया था, लेकिन सोलन से एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर उनके सेहत को लेकर गलत अफवाह फैला दी, जबकि पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की हालत ठीक थी और वह चिकित्सकों की निगरानी में थे.

नगर निगम सोलन ने दर्ज करवाई एफआईआर

इस मुद्दे पर नगर निगम सोलन ने एतराज जताया. नगर निगम के डिप्टी मेयर और पार्षद सरदार सिंह ठाकुर ने सोशल मीडिया पर गलत अफवाह का स्क्रीन शार्ट लेकर सोलन सदर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई है. पार्षद सरदार सिंह ने बताया कि जल्दबाजी में गलत सूचना लेकर अफवाह फैलाना एक अपराध है. इस मामले में डीजीपी ने भी कहा है कि अगर कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ दर्ज होगा मामला: हिमाचल प्रदेश पुलिस

ये भी पढ़ें-साहब! 'तूफान से घर की छत उड़ गई, खाने का सारा सामान भी भीग गया'

ABOUT THE AUTHOR

...view details