हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निजी कंपनी के डायरेक्टर ने महिला पर लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप, जांच में जुटी पुलिस - एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा

क निजी कंपनी के डायरेक्टर ने एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पुलिस की दी शिकायत में निजी कंपनी के डायरेक्टर संतोष कुमार दुबे बताया कि वह कंपनियों में लोगों को रोजगार देता है और इसने अपना फोन नंबर कई वेबसाइट पर पंजीकृत किया है.

solan police station
सोलन पुलिस स्टेशन

By

Published : Jun 14, 2020, 10:33 AM IST

Updated : Jun 14, 2020, 10:44 AM IST

सोलन: परवाणू की एक निजी कंपनी के डायरेक्टर ने एक महिला पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. निजी कंपनी के डायरेक्टर संतोष कुमार दुबे की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्जकर छानबीन शुरू कर दी है.

पुलिस की दी शिकायत में निजी कंपनी के डायरेक्टर संतोष कुमार दुबे बताया कि वह कंपनियों में लोगों को रोजगार देता है और इसने अपना फोन नंबर कई वेबसाइट पर पंजीकृत किया है. 6 जून को इसे एक नंबर से संदेश मिला. यह नंबर किसी महिला के नाम पर रजिस्टर था. कुछ मिनट बाद महिला ने इसे व्हाट्सएप वीडियो कॉल की और उसे यौन संबंध बनाने के लिए प्रेरित किया.

महिला ने इस वीडियो को रिकॉर्ड कर लिया और उसके बाद कंपनी के डायरेक्ट से पैसों की मांग करने लगी. महिला ने पैसे नहीं देने पर वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी. शिकायतकर्ता ने महिला को पेटीएम से 3,590 रुपये दिए, लेकिन वह बार-बार ब्लैकमेल करने लगी. पीड़ित अब तक महिला को कुल 14,240 रुपये की राशि दे चुका है.

नौ जून को कंपनी के डायरेक्टर संतोष कुमार दुबे फिर एक नंबर से फोन आया. फोन करने वाले ने बताया कि वह दिल्ली जनकपुरी पुलिस स्टेशन से बात कर रहा है और मामला खत्म करने के लिए एक लाख की मांग की. एएसपी सोलन डॉ. शिव कुमार शर्मा ने मामले की पुष्टि कर बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Last Updated : Jun 14, 2020, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details