हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरोटीवाला: खेत को पानी देने को लेकर 2 गुटों मे मारपीट, 45 वर्षीय महिला की मौत, 3 लोग घायल

सोलन जिला के गांव कैम्बवाला में खेतों में पानी देने को लेकर दो गुटों में कहासुनी का मामला सामने आया है. दोनों गुटों में कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पर तेजधार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कैम्बवाला निवासी प्रीतो देवी पत्नी साधराम की मृत्यु हो गई और परिवार के तीन लोग गंभीर घायल हो गए.

baddi
खेत को पानी देने को लेकर 2 गुटों मे मारपीट

By

Published : Jan 27, 2021, 7:10 PM IST

बद्दी/सोलन: जिला के बरोटीवाला थाना के तहत गांव कैम्बवाला में खेतों में पानी देने को लेकर दो गुटों में कहासुनी का मामला सामने आया है. दोनों गुटों में कहासुनी इतनी ज्यादा बढ़ गई कि एक पक्ष ने दूसरे पर तेजधार हथियारों और डंडों से हमला कर दिया. इस हमले में कैम्बवाला निवासी प्रीतो देवी पत्नी साधराम की मृत्यु हो गई और परिवार के तीन लोग गंभीर घायल हो गए.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार लगभग 2:30 बजे जब बचना राम निजी ट्यूबवेल से पानी लगाने लगे, तो उनके गांव के कुछ लोग उन्हे गली में पाइप बिछाने से मना करने लगे. जिसके चलते दोनों गुटों में मारपीट शुरू हो गई. मारपीट की इस घटना के दौरान प्रीतो देवी धर्मपत्नी साधराम उम्र 45 वर्ष की मौत हो गई, जबकि तीन लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं. घायल हुए लोगों में मृतक महिला के पुत्र राजेश के सिर पर गहरी चोट आई है और पांच टांके भी लगे हैं

वीडियो.

बद्दी में किया गया घायलों का इलाज

घटना के बाद घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए सीएचसी बद्दी लाया गया. जहां पर मौजूदा डॉक्टर ने बताया कि तीन लोगों को चोटें आई हैं, जिन्हें प्राथमिक इलाज देकर घर भेज दिया गया है, जो महिला आई थी, वह पहले से ही मृत थी और उसे पोस्टमार्टम के लिए नालागढ़ भेज दिया है.

सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

मामले की जानकारी देते हुए एएसपी नरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए आईजीएमसी शिमला भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ कहा जा सकता है. फिलहाल इस पूरे मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है.

पढ़ें:शिमला: खाई में गिरी कार, 2 लोगों की मौत, तीन घायल

ABOUT THE AUTHOR

...view details