हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिना किसी परमिशन के पंजाब से सोलन पहुंचे आठ लोग, मामला दर्ज - violation of covid rules

चंबाघाट की मेगा सिटी बसाल में बने फ्लैटों में पंजाब से कुछ लोग बिना अनुमति के ठहरे हुए हैं. जोकि सरासर कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के आदेशों की अवहेलना है. चना मिलते ही सोलन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पांच मंजिला इमारत में पंजाब से आ कर कुछ लोग ठहरे हुए हैं. पुलिस के पूछने पर यह लोग किसी भी तरह का पास या कागज नहीं दिखा पाए, जिसके बाद सोलन पुलिस ने इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

solan police
सोलन पुलिस

By

Published : Jun 7, 2020, 8:36 PM IST

सोलन: चंबाघाट की मेगा सिटी बसाल में बने फ्लैटों में पंजाब से कुछ लोग बिना अनुमति के ठहरे हुए हैं. जोकि सरासर कोरोना महामारी के चलते प्रशासन के आदेशों की अवहेलना है. सूचना मिलते ही सोलन पुलिस टीम मौके पर पहुंची और पाया कि पांच मंजिला इमारत के फर्स्ट फ्लोर में बने सेट नंबर-1 व सेट नंबर 2 में पंजाब से आ कर कुछ लोग ठहरे हुए हैं.

पुलिस जब मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां पर आठ लोग ठहरे हुए हैं. सोलन पुलिस टीम ने जब कोविड पास व अनुमति के बारे में पूछा तो वह लोग कोई कागज या पास न दिखा सके. जिसके बाद सोलन पुलिस ने कार्रवाई करते इन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

सोलन पुलिस के नाम व पता पूछने पर पंजाब से आए लोगों ने अपने नाम मनिंदर कौर पत्नी देविंदर सिंह, करणवीर सिंह, कुदरत गुमान, देवेंद्र सिंह हाउस नंबर 1245/46 वार्ड नंबर 55 बोवाल खुर्द लुधियाना, रमणीक सिंह ढिल्लों पुत्र गुरमीत सिंह आरो हाउस नंबर 150 सेट नंबर 1 मनदीप नगर ऋषि नगर नजदीक बीएसएनएल टावर लुधियाना पंजाब बताया.

इसके अलावा हरजिंदर सिंह आरो हाउस नंबर 31 ब्लॉक नंबर 4 ऋषि नगर लुधियाना पंजाब, मनी कुमार आरो हाउस नंबर 2 गली नंबर 16 ऋषि नगर, बोवाल खुर्द पंजाब, गगनप्रीत सिंह लुधियाना बताया. पुलिस ने मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी हैै.

गौरतलब है कि हिमाचल में बिना अनुमति के प्रवेश नहीं किया जा सकता इसके लिए पास होना अनिवार्य है, लेकिन इसके बावजूद ये सभी लोग सीमा में प्रवेश कर गए. पुलिस मामला दर्ज कर यह पता लगने की कोशिश कर रही है की आखिर यह लोग सीमा में कैसे प्रवेश कर गए.

पढ़ें: ऑडियो लीक मामले च विजिलेंस किती गिरफ्तारी, पूरे प्रदेशा रा हाल जाणा बस इक क्लिका पर

ABOUT THE AUTHOR

...view details