बद्दी:नालागढ़ बद्दी एनएच-105 पर बागबानिया के नजदीक पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर देर रात अज्ञात लोगों द्वारा उद्योग का कचरा जलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में प्लास्टिक और उद्योग का केमिकल युक्त कचरा भी जलाया गया. जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में घंटो तक हवा में बदबू फैल गई और कुछ पल के लिए तो अंधेरा सा छा गया.
हैरानी की बात यह है कि एनएच-105 के नजदीक होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन को इसकी कोई खबर तक नहीं लगी, जबकि जिस जगह यह आग लगाई गई थी. उसके साथ ही रिहायशी कॉलोनी और एक पेट्रोल पंप भी है और बीबीएन में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है और खासकर उद्योगों का कचरा खुले में जलाए जाने के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं करता.