हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में का केमिकल युक्त कचरा जलाए जाने से इलाके में फैली बदबू, प्रशासन बेखबर

नालागढ़ बद्दी एनएच-105 पर बागबानिया के नजदीक पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर देर रात अज्ञात लोगों द्वारा उद्योग का कचरा जलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में प्लास्टिक और उद्योग का केमिकल युक्त कचरा भी जलाया गया. हैरानी की बात यह है कि एनएच-105 के नजदीक होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन को इसकी कोई खबर तक नहीं लगी, जबकि जिस जगह यह आग लगाई गई थी उसके साथ ही रिहायशी कॉलोनी और एक पेट्रोल पंप भी है.

burning chemical waste in industrial area BBN, औद्योगिक क्षेत्र BBN में रासायनिक अपशिष्ट जलाना
फोटो.

By

Published : Mar 17, 2021, 5:35 PM IST

बद्दी:नालागढ़ बद्दी एनएच-105 पर बागबानिया के नजदीक पेट्रोल पंप से कुछ ही दूरी पर देर रात अज्ञात लोगों द्वारा उद्योग का कचरा जलाया गया. जिसमें भारी मात्रा में प्लास्टिक और उद्योग का केमिकल युक्त कचरा भी जलाया गया. जिसके कारण आसपास के क्षेत्र में घंटो तक हवा में बदबू फैल गई और कुछ पल के लिए तो अंधेरा सा छा गया.

हैरानी की बात यह है कि एनएच-105 के नजदीक होने के बावजूद भी स्थानीय प्रशासन को इसकी कोई खबर तक नहीं लगी, जबकि जिस जगह यह आग लगाई गई थी. उसके साथ ही रिहायशी कॉलोनी और एक पेट्रोल पंप भी है और बीबीएन में इस तरह की घटना कोई नई बात नहीं है और खासकर उद्योगों का कचरा खुले में जलाए जाने के मामले सामने आते रहते हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई सख्त कार्रवाई नहीं करता.

वीडियो.

'कूड़े में दो तीन बार धमाके भी हुए'

मौके पर आए कुछ ग्रामीणों का कहना था कि जलाए गए कूड़े में दो तीन बार धमाके भी हुए. जब इस बारे में एसडीम नालागढ़ महेंद्र पाल गुज्जर से बात की गई तो उन्होंने बताया कि हमारे ध्यान में आज सुबह ही यह मामला आया है और हमने इसके बारे में पॉल्यूशन विभाग को सूचित कर दिया गया है ओर इस मामले पर उचित कार्रवाई करने के आदेश भी दिए हैं.

ये भी पढ़ें-सांसद की संदिग्ध मौत पर बेटे का बयान, बोले: जांच के बाद पता चलेगी सच्चाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details