हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना कर्फ्यू : सोलन में बिना वजह बाहर घूमने पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज - लॉकडाउन

शूलिनी विश्वविद्यालय के नजदीक पुलिस ने कार को रोककर चेक किया. कर्फ्यू के दौरान जब जाने की परमिशन मांगी गई तो इसके संबंध में गाड़ी चालक के पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले.

violating curfew in solan
मामला दर्ज

By

Published : Apr 14, 2020, 9:19 AM IST

सोलन: प्रदेश में जहां कोरोनावायरस से बचने के लिए लगाए गए कर्फ्यू और लॉक डाउन के दौरान भी कई लोग घरों से बेवजह बाहर निकलने से बाज नहीं आ रहे हैं. वहीं पुलिस भी लगातार ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है. सोलन पुलिस ने कर्फ्यू के दौरान बिना वजह घूमने पर 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम गश्त पर थी इसी दौरान शूलिनी विश्वविद्यालय के नजदीक पुलिस ने कार को रोककर चेक किया. कर्फ्यू के दौरान जब जाने की परमिशन मांगी गई तो इसके संबंध में गाड़ी चालक के पास किसी भी तरह के दस्तावेज नहीं मिले जिस पर पुलिस ने वाहन में सवार दोनों व्यक्तियों पर मामला दर्ज कर लिया है.

मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी सोलन डॉ शिवकुमार शर्मा ने बताया कि लगातार पुलिस गश्त के दौरान ऐसे लोगों पर शिकंजा कस रही है जो कर्फ्यू और लॉक डाउन का उल्लंघन कर रहे हैं. वहीं उन्होंने लोगों से भी अपील करते हुए कहा कि कर्फ्यू का पालन करें और बेवजह घरों से बाहर ना निकलें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details