सोलनः पुराने उपायुक्त कार्यालय के पास पार्किंग से कार को बाहर निकालते हुए रेलिंग को तोड़ते हुए एक कार हवा में लटक गई. वहां मौजूद लोगों सहित गाड़ी चालक की सांसे थोड़ी देर तक अटकी रही. कार का एक टायर सड़क से बाहर निकल गया था.
हवा में लटकी कार, रेलिंग तोड़ पार्किंग से बाहर निकालते समय हुआ हादसा - सोलन
लोगों और गाड़ी चालक की सूझबूझ से रेलिंग पर लटकी गाड़ी को वापिस सुरक्षित निकाल लिया गया.
घटनास्थल
वहां मौजूद लोगों और गाड़ी चालक की सूझबूझ से रेलिंग पर लटकी गाड़ी को वापिस सुरक्षित निकाल लिया गया. रेलिंग से नीचे मॉल रोड की मुख्य सड़क है. जिस पर हर समय राहगीरों की आवाजाही लगी रहती है, लेकिन गनीमत रही कि कोई बी बड़ा हदसा नहीं हुआ.