हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बरोटीवाला में अनियंत्रित कार बिजली के खंभे से टकराई, चालक की मौत - road accidents in himachal

हरिपुर रोड पर सड़क हादसा हुआ है. हादसे में गाड़ी के बिजली के खंभे से टकराने पर वाहन चालक की मौत हो गई. वहीं, सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामला दर्ज कर छानबीन की जा रही है.

car accident
कार हादसा

By

Published : Jun 12, 2021, 6:58 AM IST

Updated : Jun 12, 2021, 7:24 AM IST

सोलन: जिला सोलन में बरोटीवाला थाना क्षेत्र में दर्दनाक हादसे में कार चालक की मौत हो गई है. मृतक की पहचान मोहम्मद अली के तौर पर हुई है.

बिजली के खंभे से टकराई कार

जानकारी के अनुसार मोहम्मद अली अपने दोस्त दिलीप तिवारी के साथ कार से झाड़माजरी स्थित गोल मार्केट की ओर से आ रहे थी. इस दौरान अनियंत्रित होकर कार बिजली के खंभे से टकरा गई. हादसे में मोहम्मद अली घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से घायल को बद्दी सीएससी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

डीएसपी बद्दी ने की मामले की पुष्टि

मामले की पुष्टि डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने की है. नवदीप सिंह ने बताया कि मृतक के दोस्त के बयान के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. आगामी कार्रवाई की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः-वीरभद्र सिंह की पत्नी प्रतिभा सिंह की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजिटिव, पूर्व सीएम अभी IGMC में भर्ती

Last Updated : Jun 12, 2021, 7:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details