हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

VIDEO: सोलन में चलती कार बनी आग का गोला, 4 मिनट में पहुंची फायर टीम ने बुझाई आग - fire brigade

सोलन शहर के पास देउंघाट में चलती कार में अचानक आग लग गई. चालक ने चलती कार से कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं, सूचना मिलने के मात्र 4-5 मिनट के भीतर ही फायर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया.

सोलन में चलती कार में लगी आग

By

Published : May 25, 2019, 5:42 AM IST

सोलन: सोलन के देउंघाट में चलती कार में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. आग लगने की भनक लगते ही ड्राइवर ने समय रहते कार से निकल कर अपनी जान बचाई. गनीमत रही घटना के दौरान कोई हताहत नहीं हुआ.

फायर ब्रिगेड ने पाया आग पर काबू

जानकारी के मुताबिक घटना शुक्रवार शाम करीब छह बजे की है. फिलहाल आग लगने के असली कारणों का पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि कार का इंजन ज्यादा गर्म होने के चलते गाड़ी में आग लग गई.

सोलन में चलती कार बनी आग का गोला

कार में आग लगते ही आसपास के लोगों ने तुरंत आग पर काबू पाने के प्रयास किए और फायर ब्रिगेड को सूचित किया. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया.

कुलदीप सिंह ठाकुर, लीडिंग फायरमैन

फायर ब्रिगेड टीम के साथ मौके पर पहुंचे लीडिंग फायरमैन कुलदीप सिंह ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद वे टीम सहित चार से पांच मिनट के भीतर ही मौके पर पहुंचे और कुछ ही देरी में आग पर काबू पा लिया गया. घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है.

सोलन में चलती कार में लगी आग

पढ़ें- VIDEO: EVM का बटन दबाते समय FACEBOOK पर किया लाइव, इस पार्टी को डाला वोट

पढ़ें- सत्र 2019-20 के कॉलेज शेड्यूल को मिली सरकार की मंजूरी, जानें क्या रहेगी छुट्टियों और परिक्षाओं की अवधि

पढ़ें- लगातार तीसरी भगवा रंग में रंगी शिमला संसदीय सीट, अपने ही गढ़ में लीड नहीं ले पाए धनीराम शांडिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details