कसौली/सोलन: परवाणू-पिंजौर बाईपास पर टिपरा के समीप चलती कार में आ लग गई. गनीमत यह रही कि घटना में कार में सवार सभी सुरक्षित हैं. अग्निशमन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग में काबू पाया. कार में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है. परवाणू पुलिस टीम ने मौके पर आकर कार्रवाई की. जानकारी के अनुसार जीरकपुर-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर परवाणू टोल टैक्स बैरियर के पास चंडीगढ़ से आ रही थी. कार में चार लोग सवार थे.
जैसे ही कार HR49D-6828 टिपरा के समीप पहुंची तो अचानक आग लग गई. कार से धुआं उठता देख कार में सवार सभी बाहर निकल आए और अपनी जान बचा पाए. देखते ही देखते कार को आग ने अपनी चपेट में ले लिया. कार में लगी आग को बुझाने के लिए स्थानीय लोग भी मौके पर आ गए. वहीं, अग्निशमन विभाग को भी इसकी सूचना दी गई. फायर ब्रिगेड कर्मियों ने मौके पर आकर आग बुझाई, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जल चुकी थी.