कसौली/सोलन: सोलन जिले में कसौली-गड़खल मार्ग पर नालवा के पास रविवार को एक कार हादसे का शिकार हो गई. चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी मालवा के पास सड़क से नीचे उतर गई. गनीमत रही कि कार सड़क से नीचे करीब 60 फीट के फासले पर 2 पेड़ों में अटक गई. इससे कार में सवार 3 लोगों की जान बाल-बाल बच गई. (car accident in solan) (car accident on kasauli gadkhal road)
कसौली से चंडीगढ़ जा रही थी कार: जानकारी के अनुसार, इस कार में गोविंद, इमरान और सौरभ कसौली से चंडीगढ़ वापस जा रहे थे कि अचानक उनकी गाड़ी नालवा के समीप अनियन्त्रित होकर सड़क से नीचे उतर गई. गाड़ी लोहे की जाली को तोड़ती हुई हुए कोमल जीबी सिंह के घर के आंगन में जा गिरी और 2 पेड़ के बीच में जा फांसी. हादसे में तीनों को हल्की चोटें आई हैं.