सोलन:डीसी सोलन केसी चमन ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत जिला कार्यबल और प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के लिए गठित परिचालन एवं अनुश्रवण समिति की बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान महत्वकांक्षी बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत महिलाओं को जागरूक बनाने के लिए अभियान की शुरुआत की गई.
महिला सशक्तिकरण के लिए जिला में 223 केंद्र स्थापित
डीसी केसी चमन ने कहा कि मुहिम अभियान का उद्देश्य महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से कार्यान्वित की जा रही विभिन्न योजनाओं से अगवत करवाना है. मुहिम के तहत महिलाओं को स्वास्थ्य, विधिक, आय सृजन गतिविधियों, कौशल विकास, वित्तीय सुरक्षा पर जानकारी प्रदान की जा रही है. छह माह तक कार्यान्वित किए जाने वाले इस अभियान में जिला के सभी 223 सशक्त महिला केन्द्र कार्य कर रहे हैं. उत्कृष्ट कार्य करने वाले सशक्त महिला केन्द्र को खण्ड और जिला स्तर पर सम्मानित किया जाएगा.
आठ मार्च को होगी जिला की सभी ग्राम पंचायतों में होगी महिला ग्राम सभाएं
महिला सशक्तिकरण को जन-जन का अभियान बनाने के लिए 21 जनवरी से 26 जनवरी 2021 तक राष्ट्रीय कन्या सप्ताह आयोजित किया गया. सप्ताह के तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की गईं. केसी चमन ने कहा कि इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए आठ मार्च, 2021 को अन्तरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जिला की सभी ग्राम पंचायतों में महिला ग्राम सभाएं आयोजित की जाएंगी.
ये भी पढ़ें:हिमाचल का हरा भरा रेगिस्तान, रेत पर भी सेब के साथ लोग उगाते हैं नकदी फसलें
आंगन बाड़ी केंद्रों में परोसे जाएं पौष्टिक व्यंजन
जिला में अभिभावकों को पारम्परिक व्यंजनों की पौष्टिकता के सम्बन्ध में जागरूक किया जाना आवश्यक है. आंगनबाड़ी केन्द्रों में जिला के पारम्परिक पौष्टिक व्यंजन परोसे जाने चाहिए. डीसी सोलन ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी सोलन को निर्देश दिए कि शिशु लिंगानुपात में संतुलन बनाए रखने के लिए समय-समय पर जिला में स्थापित जांच केंद्रों का औचक निरीक्षण सुनिश्चित करें.
योजनाओं की सफलता के लिए अधिकारी आशा वर्करों के साथ समन्वय करें स्थापित
केसी चमन ने विभिन्न विभागीय योजनाओं की सफलता के लिए यह आवश्यक है कि सभी समेकित बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा वर्कर के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करें. 22 फरवरी, 2021 से जिला के धर्मपुर विकास खण्ड में एनीमिया की जांच एवं जानकारी प्रदान करने के लिए शिविर आयोजित किए जाएंगे.
साल 2020-21 में प्रताड़ना के 18 मामले दर्ज
इस बैठक में जानकारी दी गई कि घरेलू हिंसा से प्रताड़ित महिलाओं की सहायता के लिए जिला में एक वन स्टॉप सेंटर क्रियाशील है. इस सेंटर में प्रताड़ित महिला को पांच दिन तक आश्रय प्रदान कर मानसिक संबल प्रदान किया जाता है. वर्ष 2020-21 में प्रताड़ना के 18 मामले पंजीकृत किए गए.
प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत 13698 लाभार्थियों को 5.93 करोड़ की राशि की गई वितरित
इस बैठक में अवगत करवाया गया कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत जिला में 13698 लाभार्थियों को लगभग 5.93 करोड़ रुपये की राशि वितरित की गई है. जिला कार्यक्रम अधिकारी सुरेन्द्र तेगटा ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्रदान की.
पढ़ें:प्रदेश में 21 से 23 फरवरी तक मौसम खराब रहने की संभावना, येलो अलर्ट जारी