सोलन: हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा आपदा की घड़ी में भी भाजपा के लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जो की सही नहीं है. कहां तो इस आपदा की घड़ी में भाजपा के लोगों को केंद्र से राहत राशि के रूप में हिमाचल को एक अच्छा पैकेज लाना चाहिए था, लेकिन अभी भी लोगों के बीच जाकर उनका दुख बांटने की बजाय भाजपा के लोग राजनीति कर रहे हैं.
जगत सिंह नेगी ने कहा अभी तक राहत राशि के रूप में कोई भी पैकेज केंद्र से हिमाचल प्रदेश को नहीं मिला है. जो भी हमें मिला है, वह नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के पैकेज को अग्रिम में दिया गया है. राज्य सरकार अपने स्तर पर जो भी हिमाचल प्रदेश में राहत के रूप में प्रभावित परिवारों को दे सकती है, उसको लेकर कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस घड़ी में इस तरह से भाजपा के लोग बयानबाजी कर रहे हैं, वह नींदनीय है.
बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा आपदा से अभी तक 10,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हिमाचल प्रदेश को हो चुका है. इससे निपटने के लिए सरकार कार्य कर रही है. वहीं हर प्रभावित परिवार तक प्रदेश के हर कोने तक पहुंचने का प्रयास सरकार कर रही है. ताकि कोई भी व्यक्ति इस आपदा की घड़ी में सहायता से न रह जाए.