हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Himachal Disaster: केंद्र से राहत पैकेज के नाम पर एक पैसा नहीं आया, बीजेपी नेता कर रहे सिर्फ बयानबाजी: जगत सिंह नेगी

सोलन दौरे पर पहुंचे बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि केंद्र से राहत राशि के रूप में अभी तक हिमाचल को कुछ नहीं मिला है. हिमाचल सरकार अपने स्तर पर लोगों को राहत पहुंचाने का काम कर रही है. आपदा की घड़ी में भी भाजपा नेता लोगों का दुःख बांटने के बजाय राजनीति कर रहे हैं. (Jagat Singh Negi raised questions on BJP) (Himachal disaster relief fund) (Jagat Singh Negi).

Himachal Disaster
कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीजेपी को घेरा

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Aug 28, 2023, 3:34 PM IST

Updated : Aug 28, 2023, 4:24 PM IST

कैबिनेट मंत्री जगत सिंह नेगी ने बीजेपी को घेरा

सोलन: हिमाचल प्रदेश के बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी सोलन पहुंचे. इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर जुबानी हमला बोला. उन्होंने कहा आपदा की घड़ी में भी भाजपा के लोग लगातार बयानबाजी कर रहे हैं, जो की सही नहीं है. कहां तो इस आपदा की घड़ी में भाजपा के लोगों को केंद्र से राहत राशि के रूप में हिमाचल को एक अच्छा पैकेज लाना चाहिए था, लेकिन अभी भी लोगों के बीच जाकर उनका दुख बांटने की बजाय भाजपा के लोग राजनीति कर रहे हैं.

जगत सिंह नेगी ने कहा अभी तक राहत राशि के रूप में कोई भी पैकेज केंद्र से हिमाचल प्रदेश को नहीं मिला है. जो भी हमें मिला है, वह नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट के पैकेज को अग्रिम में दिया गया है. राज्य सरकार अपने स्तर पर जो भी हिमाचल प्रदेश में राहत के रूप में प्रभावित परिवारों को दे सकती है, उसको लेकर कार्य किया जा रहा है, लेकिन इस घड़ी में इस तरह से भाजपा के लोग बयानबाजी कर रहे हैं, वह नींदनीय है.

बागवानी मंत्री जगत सिंह ने कहा आपदा से अभी तक 10,000 करोड़ से ज्यादा का नुकसान हिमाचल प्रदेश को हो चुका है. इससे निपटने के लिए सरकार कार्य कर रही है. वहीं हर प्रभावित परिवार तक प्रदेश के हर कोने तक पहुंचने का प्रयास सरकार कर रही है. ताकि कोई भी व्यक्ति इस आपदा की घड़ी में सहायता से न रह जाए.

उन्होंने कहा कुल्लू, मनाली, शिमला, सोलन और सिरमौर क्षेत्र में बारिश ने तांडव मचाया है. वह खुद भी हर जगह पर जाकर नुकसान का आकलन कर रहे हैं. अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंचाई जाए. जहां पर भी लोगों को जमीन उपलब्ध करवाने की जरूरत होगी, सरकार उसको लेकर भी कार्य कर रही है. आने वाले समय में हर प्रभावित परिवार तक सहायता पहुंचाई जाएगी.

उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल पर तंज कसते हुए कहा वह अपनी बयानबाजी को लेकर मशहूर रहे हैं. जब उनकी सरकार सत्ता में थी तो, वह 75000 करोड़ का कर्ज छोड़कर हिमाचल प्रदेश में गए है, लेकिन फिर भी प्रदेश सरकार कार्य कर रही है और हर प्रभावित परिवार तक पहुंचाने के लिए जमीनी स्तर पर कार्य किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:Mandi Disaster: मंडी में त्रासदी! सांबल में हंसता-खेलता परिवार मलबे में दबा, पथराई आंखों से अपनों की खोज में भटक रहा नितेश

Last Updated : Aug 28, 2023, 4:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details