हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में फिर बजा उपचुनाव का बिगुल, बीजेपी प्रत्याशी ने भरा नामाकंन

सोलन के वार्ड नंबर 4 पर महिला आरक्षित सीट में भाजपा द्वारा अपनी पूर्व प्रत्याशी स्वाति को मैदान में उतारने का निर्णय लिया, स्वाति के नाम पर भाजपा नेताओं ने एकजुटता से हामी भरते हुए उन्हें उपचुनाव में दोबारा से उतारा है.

सोलन से बीजेपी प्रत्याशी नामाकंन भरते हुए

By

Published : Nov 2, 2019, 9:07 PM IST

सोलन: जिला का सियासी माहौल एक बार फिर गर्म है, भाजपा और कांग्रेस की अंदरूनी बैठकों में नगर परिषद जीत पर मंथन कर रहा है. खासतौर पर ऐसी सीटें निशाने पर हैं जहां सीधे तौर पर पार्टी कैडर और चेहरे के आधार पर चुनाव लड़ा जाना है.

सोलन में नगर परिषद के 1 पद पर उपचुनाव हो रहा है यहां भले ही पार्टी सिंबल पर चुनाव नहीं होगा, लेकिन दोनों ही पार्टियां अधिकृत प्रत्याशी को मैदान में उतारने और उसके समर्थन में कार्यकर्ताओं को एकजुट करने में जुटी हैं.

वीडियो.

इन्हीं बैठकों और कई नामों पर जारी माथापच्ची के बाद भाजपा की तरफ से शनिवार को वार्ड नंबर 4 से नामांकन दाखिल किया गया है, वहीं कांग्रेस अभी भी अपने प्रत्याशी को लेकर मंथन कर रही है. बता दें कि सोलन के वार्ड नंबर 4 पर महिला आरक्षित सीट में भाजपा द्वारा अपनी पूर्व प्रत्याशी स्वाति को मैदान में उतारने का निर्णय लिया.

सोलन से बीजेपी प्रत्याशी नामाकंन भरते हुए

स्वाति के नाम पर भाजपा नेताओं ने एकजुटता से हामी भरते हुए उन्हें उपचुनाव में दोबारा से उतारा है. बता दें कि स्वाति नगर परिषद के मुख्य चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस उम्मीदवार कृष्णा देवी से 45 मतों के अंतर से हार गई थी.

सोलन के वार्ड नम्बर चार में 2012 मतदाता
नगर परिषद सोलन के वार्ड नंबर 4 में कुल 2012 मतदाता पंजीकृत हैं, इन्हें देखते हुए प्रशासन ने यहां 2 मतदान केंद्र बनाने का निर्णय लिया है. पहले मतदान केंद्र उद्यान कार्यालय चंबाघाट में 1017 मतदाता मतदान करेंगे, वहीं दूसरे मतदान केंद्र पंचायत घर पड़ग में 995 मतदाताओं के मतदान की व्यवस्था रहेगी. एसडीम रोहित राठौर ने बताया कि मतदाताओं की अधिक संख्या को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है.

ये भी पढ़ें- भांग की खेती को वैध करने की वकालत, धर्मशाला में इट्स हेम्प ऑनलाइन बाजार लॉन्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details