पांवटा साहिब: देश में कोरोना वायरस संक्रमण की रफ्तार में कुछ कमी आई है, लेकिन मौतों का आंकड़ा फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है. कारोबार पर भी कोरोना का काफी असर हुआ है. कोरोना के चलते व्यापार चौपट हो गया है. सड़क किनारे स्टॉल लगाकर फल-सब्जी बेचने वालों की कुछ ज्यादा ही मुसीबत बढ़ गई है.
बात अगर जिला सिरमौर के उपमंडल पांवटा की करें तो यहां गर्मियों के दिनों में सड़क किनारे स्टॉल लगाकार कई लोग तरबूज बेचते दिख जाते थे. इस बार कोरोना ने इन लोगों की मुसीबतें बढ़ा दी है. करोना के चलते लोग घरों से बिना वजह नहीं निकल रहे हैं. ऐसे में कारोबार पर भी इसका काफी असर हुआ है.
तरबूज का कारोबार पड़ा फीका
राजस्थान से पांवटा साहिब तरबूज बेचने पहुंचे फुरकान ने बताया कि इस बार बिक्री में काफी गिरावट आई है. ऐसे में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है. इस बार तो किराया निकालना भी मुश्किल हो रहा है. कई ऐसे दुकानदार हैं जो खेत से तरबूज लाकर बाजार में बेचने के लिए दुकान लगाए हुए हैं. उनके भी फल नहीं बिक रहे हैं. फल विक्रेताओं का कहना है कि कोरोना ने सारा कारोबार चौपट कर दिया है. पिछले तीन दिनों से कारोबार ही नहीं हुआ है.
डिमांड में आई कमी
बाजार में इन दिनों कई वेराइटी के फल हैं, मगर उनकी कीमत आसमान छू रही है. दाम ज्यादा होने के कारण लोग फलों की खरीदारी कम कर रहे हैं. फल कारोबारियों का कहना है कि कर्फ्यू में कुछ ढील मिलने के बाद ही कीमतों में गिरावट आ पाएगी. करीब 50 से 75 फीसदी डिमांड पिछले सीजन के मुकाबले इस बार कम है.
ये भी पढ़ें:हिमाचल कोविड अपडेट: शनिवार को 1262 नए मामले आए सामने, 30 ने तोड़ा दम