सोलन:शनिवार सुबह कालका -शिमला एनएच 5 पर कंडाघाट में डेढ़घराट के नजदीक सोलन से शिमला जा रही निजी बस और कार में टक्कर हो गई है. टक्कर में गाड़ी में सवार युवक को चोटें आई, जिसे 108 एम्बुलेंस के माध्यम से इलाज के लिए कंडाघाट अस्पताल भेजा गया. हादसे में कार को नुकसान हुआ है. (bus and car collision in solan)
कंडाघाट में बस और कार की टक्कर, कार सवार अस्पताल में भर्ती - सोलन में सड़क हादसा
कालका -शिमला एनएच 5 पर कंडाघाट में डेढ़घराट के नजदीक सोलन से शिमला जा रही निजी बस और कार में टक्कर हो गई. इस हादसे में कार सवार युवक घायल हो गया, जिसका इलाज कंडाघाट अस्पताल में चल रहा है. (road accident in solan)
कंडाघाट में बस और कार की टक्कर
ओवरटेक के चलते हादसा: हादसे का कारण ओवरटेक करना बताया जा रहा है. एएसपी सोलन अजय कुमार राणा ने बताया कि पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जानकारियां हासिल की है. जांच की जा रही है कि हादसे की वजह क्या रही. उन्होंने बताया कि कार कंडाघाट से सोलन की तरफ आ रही थी. उसी दौरान शिमला जा रही निजी बस से टक्कर हो घई. कार में सवार युवक का इलाज कंडाघाट अस्पताल में चल रहा है. (road accident in solan)