सोलन: जिले के कुमारहट्टी के पास रविवार को हुए हादसे में सेना के जवान समेत 3 लोगों की मौत हो गई है और अभी मलबे के नीचे कई जानें दबी हुई हैं. हादसे के वक्त ढाबे में 30 फौजी खाने के लिए रुके थे और बारिश के कारण स्थानीय लोगों ने भी ढाबे में शरण ले रखी थी. बता दें कि अभी तक करीब 23 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. धर्मपुर से 5 घायलों को एमएमयू सुल्तानपुर और 1 घायल को सोलन अस्पताल रेफर कर दिया गया है.
बता दें कि हादसे में 19 घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है, जबकि तीन लोगों की मौत हो गई है. हादसे में 6 घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है. आधिकारिक तौर पर पुष्टि एसडीएम सोलन और 108 के स्टाफ ने की है. फिलहाल, रेस्कयू ऑपरेशन जारी है.राहत और बचाव कार्य के लिए स्टेट इमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एनडीआरएफ की टीम बुलाई है.
बताया जा रहा है कि भारी बरसात के कारण ये हादसा हुआ है. रविवार दोपहर बाद हुए इस हादसे के दौरान असम राइफल के 30 जवान ढाबे में खाना खाने रुके थे. बिल्डिंग गिरने से जवान भी दब गए हैं साथ ही 7 स्थानीय लोग थे. हादसे में ढाबा मालिक की पत्नी और एक स्थानीय और एक सेना के जवान की मौत हुई है.