सोलन: जिले के कुमारहट्टी के पास ढाबे की बिल्डिंग गिर जाने से करीब 35 लोग मलबे के नीचे दब गए हैं. अभी तक करीब 14 लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया है. घायलों को इलाज के लिए धर्मपुर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
राहत और बचाव कार्य के लिए स्टेट एमरजेंसी ऑपरेशन सेंटर एनडीआरएफ की टीम बुलाई है. टीम मौके पर पहुंच चुकी है. भवन के मलबे में दबे 22 लोगों को निकाल लिया गया है. जिनमें से 3 की मौत हो चुकी है. जानकारी के अनुसार ढाबा मालिक की पत्नी और दो अन्य हादसे में मारे गए हैं. अभी करीब 25 लोगों के फंसे होने की आशंका है.
बताया जा रहा है कि भारी बरसात के कारण ये हादसा हुआ है. रविवार दोपहर बाद हुए इस हादसे के दौरान सेना के जवान ढाबे में खाना खाने रुके थे. बिल्डिंग गिरने से सेना के जवान भी दब गए हैं.
ये भी पढे़ं-शिमला में पार्किंग की व्यवस्था न करने वाले भवन मालिकों पर होगी कार्रवाई, MC ने फील्ड में उतारी टीम
सोलन में हुए इस हादसे पर सीएम जयराम ठाकुर ने दुख प्रकट किया है. उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर हैडल से ट्वीट कर जानकारी दी है कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है और बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है. उन्होंने कहा कि दबे हुए लोगों के सुरक्षित निकालने के हरसंभव कोशिश की जा रही है.
आपको बता दें कि खराब मौसम रेस्क्यू ऑपरेशन में बाधा बन रहा है. बारिश होने से हालात अभी भी नाजुक बने हुए हैं. एएसपी शिवकुमार शर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद भी मौके पर पहुंच चुके हैं. उन्होंने बताया कि प्रशासन दलबल के साथ मौके में राहत और बचाव कार्य में जुटा है.
ये भी पढे़ं-VIRAL VIDEO: जब आंगनबाड़ी केंद्र में कार्यशाला हुई आयोजित, तो नाचने से खुद को नहीं रोक पाए अधिकारी