सोलन में BSNL पेंशनर्स का प्रदर्शन सोलन: अखिल भारतीय बीएसएनएल पेंशनर कल्याण एसोसिएशन सोलन यूनिट ने बुधवार को सपरून स्थित कार्यालय के बाहर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के माध्यम से सरकार का ध्यान आकर्षित करने के लिए पेंशनरों ने अपनी बात को रखा.
इस मौके पर अखिल भारतीय बीएसएनल पेंशनर्स कल्याण एसोसिएशन सोलन यूनिट के प्रधान वीपी कौशिक ने कहा कि केंद्र सरकार को जगाने के लिए आज वे शांतिपूर्ण तरीके से अपना प्रदर्शन कर रहे हैं पिछले 5 सालों से उनकी पेंशन को रिवाइज नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि सभी केंद्र कर्मचारियों की पेंशन रिवाइज की जा चुकी है, लेकिन बीएसएनल पेंशन रिवाइज नहीं हो पाई है.
वहीं, अखिल भारतीय बीएसएनल पेंशनर कल्याण एसोसिएशन सोलन यूनिट के सेक्रेटरी केडी शर्मा ने कहा कि साल 2017 से उनकी पेंशन रिवाइज नहीं हो पाई है. अगर अभी सरकार नहीं जागी तो फरवरी माह में एक प्रदर्शन दिल्ली कार्यालय के बाहर किया जाएगा. उन्होंने कहा कि आज भारतवर्ष में सभी जिला मुख्यालय पर इस तरह के शांतिपूर्ण तरीके से धरना प्रदर्शन किए जा रहे हैं, ताकि सरकार जाग सके.
उन्होंने कहा कि देशभर में ढाई लाख बीएसएनल के पेंशनर हैं और सरकार उन्हें कम समझने का प्रयास कर रही है, लेकिन वह अपने मत का प्रयोग करना भी जानते हैं. उन्होंने कहा कि अगर सोलन की बात की जाए तो यहां पर करीब पौने दो सौ पेंशनर हैं जिनकी अभी तक पेंशन रिवाइज नहीं हो पाई है. उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि जल्द उनकी पेंशन रिवाइज अन्य कर्मचारियों की तरह की जा सके, ताकि उन्हें भी लाभ मिल सके.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में बर्फबारी को लेकर अलर्ट, तैयारियों में जुटा शिमला जिला प्रशासन, सभी विभागों को सर्तक रहने के निर्देश