हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

हिमाचल के इस शहर से था KK का गहरा नाता, पहली एलबम पल का गाना यहीं हुआ था शूट - KK connection with Kasauli

मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ (Bollywood Singer Kk Kunnath) का हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र कसौली से गहर नाता रहा है. कृष्ण कुमार ने अपने करियर की शुरुआत भी यही से की थी. उनकी पहली एलबम पल (Singer Kk Kunnath debut Album) को लेकर वह कसौली आए थे. जहां पर एमबम का गाना आपकी दुआ के सीन फिल्माए (Album Pal song was shot in Kasaili) गए थे.

Bollywood Singer Kk Kunnath
गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ

By

Published : Jun 1, 2022, 7:55 PM IST

कसौली/सोलन:मशहूर गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ (Bollywood Singer Kk Kunnath) का हिमाचल के पर्यटन क्षेत्र कसौली से गहर नाता रहा है. कृष्ण कुमार ने अपने करियर की शुरुआत भी यही से की थी. उनकी पहली एलबम पल को लेकर वह कसौली आए थे. जहां पर एमबम का गाना आपकी दुआ के सीन फिल्माए गए (Album Pal song was shot in Kasaili) थे. शुरुआत से ही कसौली के साथ विशेष नाता होने के चलते वह प्रदेश के लोगों के दिलों में राज करते थे. यही कारण है कि उनके निधन के बाद से पर्यटन क्षेत्र कसौली समेत उनके प्रशंसकों में मायूसी सी छा गई है.

मंगलवार देर रात लाइव शो के बाद गायक कृष्ण कुमार कुन्नथ (Singer Kk Kunnath debut Album) के निधन होने की खबर कसौली में उनके चाहने वाले प्रशंसकों को सुबह लगी. जिसके बाद लोगों के आखों में आंसू छलक आए. कसौली में एल्बम की शूटिंग के बाद से लोगों के दिलों में केके ने अपनी अलग सी छाप छोड़ दी थी. केके शुरुआत से ही पर्यटन क्षेत्र कसौली की हसीन वादियों को पसंद करते थे. 1998-99 में वह पहली एलबम की शूटिंग के लिए कसौली आए थे. करीब पांच से छह दिन तक वह यहां रहे थे और सीन फिल्माए थे.

उनके गाने में कसौली के अप्पर माल रोड, लोअर माल रोड, क्राइस्ट चर्च, एलासिया होटल और मशहूर लॉरेंस स्कूल सनावर के सीन है. जिसे लोगों ने देखकर यादें ताजा भी की. फिल्म की शूटिंग के बाद केके ने कई जगह फोटो भी खिंचवाई थी. इसी के साथ वे यहां बिताए हुए पलों को कई बार अपने संबोधन में लोगों को बताया (Krishna Kumar Kunnath connection with Kasauli) भी करते थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details