सोलन:जगत प्रकाश नड्डा को भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाए जाने की खुशी पर सोलन जिला में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. शहर के माल रोड पर आनंद कॉम्प्लेक्स के सामने भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष ने मुकेश शर्मा की अगवाई लड्डू बांटकर और पटाखे जलाकर नड्डा के समर्थन में जमकर नारेबाजी की.
इस मौके पर केक काटकर और भाजपा कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया. भारतीय जनता युवा मोर्चा के अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि विश्व के सबसे बड़े राजनैतिक संगठन का दायित्व एक बार फिर जमीन से जुड़े कार्यकर्ता को दिया गया है. ऐसा सिर्फ भाजपा में ही संभव है, क्योंकि यहां आम कार्यकर्ता को पार्टी के शीर्ष पद तक जाने का मौका मिल पाता है.