हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सोलन में कांग्रेस पर बीजेपी भारी, BDC अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर किया कब्जा - BDC SOLAN ELECTION

सोलन में कांग्रेस और बीजेपी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होड़ लगी है, लेकिन अब तक जिला में बीजेपी का पड़ला ही भारी लग रहा है. अब तक बीजेपी जिला परिषद की सीट के साथ जिला की 5 में से 3 पंचायत समितियों पर कब्जा कर चुकी है. बीजेपी अब तक नालागढ़, सोलन और धर्मपुर में पंचायत समितियों पर कब्जा कर चुकी है.

bjp wins solan bdc chairman election
सोलन बीडीसी अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद पर बीजेपी का कब्जा

By

Published : Feb 4, 2021, 10:05 PM IST

सोलनःपंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद, पंचायत समितियों में अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद की कमान के लिए खींचातान लगातार जारी है. सोलन में कांग्रेस और बीजेपी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होड़ लगी है, लेकिन अब तक जिला में बीजेपी का पलड़ा ही भारी लग रहा है. अब तक बीजेपी जिला परिषद की सीट के साथ जिला की 5 में से 3 पंचायत समितियों पर कब्जा कर चुकी है. बीजेपी अब तक नालागढ़, सोलन और धर्मपुर में पंचायत समितियों पर कब्जा कर चुकी है.

बीजेपी के पक्ष में वोट

आज सोलन में पंचायत समितियों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस और बीजेपी की लंबी खींचातान चलती रही. पंचायत समिति में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए वोट डाले गये. इसमें 17 सदस्यों में से 10 ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाले.

वीडियो.

इन्हें मिली अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कमान

सोलन बीडीसी अध्यक्ष की कमान वार्ड न.15 बोहली से जीतकर आए भीम सिंह को और उपाध्यक्ष की कमान वार्ड न. 8 जौनाजी से जीतकर आए लक्ष्मी दत्त को सौंपी गई है.

सेमीफाइनल की जीत, 2022 विधानसभा चुनाव की नींव

इस जीत को लेकर प्रदेश सरकार में स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने जनता का आभार जताते हुए कहा कि प्रदेश की जयराम सरकार की कल्याणकारी नीतियों को देखते हुए सेमीफाइनल में प्रदेश की जनता ने यह साबित कर दिया गया कि साल 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में बीजेपी रिपीट करेगी.

स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि जिस तरह से 2007 में विधानसभा में सोलन से पांचों सीट बीजेपी विधायकों ने जीती थी. इसी तरह साल 2022 में भी पांच की पांच सीट पर बीजेपी जीत हासिल करेगी.

ये भी पढ़ें-कुल्लू और लाहौल-स्पीति मौसम ने ली करवट, 5 फरवरी तक अटल टनल सैलानियों के लिए बंद

ABOUT THE AUTHOR

...view details