सोलनःपंचायत चुनाव के बाद जिला परिषद, पंचायत समितियों में अध्यक्ष पद और उपाध्यक्ष पद की कमान के लिए खींचातान लगातार जारी है. सोलन में कांग्रेस और बीजेपी में अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद के लिए होड़ लगी है, लेकिन अब तक जिला में बीजेपी का पलड़ा ही भारी लग रहा है. अब तक बीजेपी जिला परिषद की सीट के साथ जिला की 5 में से 3 पंचायत समितियों पर कब्जा कर चुकी है. बीजेपी अब तक नालागढ़, सोलन और धर्मपुर में पंचायत समितियों पर कब्जा कर चुकी है.
बीजेपी के पक्ष में वोट
आज सोलन में पंचायत समितियों के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए कांग्रेस और बीजेपी की लंबी खींचातान चलती रही. पंचायत समिति में अध्यक्ष-उपाध्यक्ष के लिए वोट डाले गये. इसमें 17 सदस्यों में से 10 ने बीजेपी के पक्ष में वोट डाले.
इन्हें मिली अध्यक्ष और उपाध्यक्ष की कमान
सोलन बीडीसी अध्यक्ष की कमान वार्ड न.15 बोहली से जीतकर आए भीम सिंह को और उपाध्यक्ष की कमान वार्ड न. 8 जौनाजी से जीतकर आए लक्ष्मी दत्त को सौंपी गई है.