हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन: धूमल का गढ़ हमीरपुर रहा अव्वल, मंडी रहा सबसे पीछे, जानें कहां कितनी रही उपस्थिति - भाजपा के त्रिदेव सम्मेलन

हिमाचल प्रदेश में लगातार चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है,जहां कांग्रेस एक तरफ एकजुटता का पाठ देने के साथ-साथ अलग होती दिखाई दे रही. वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी चुनावी शंखनाद कर के केंद्र से नेताओं को बुलाकर जनता को रिझाने में लगी हुई है. वहीं, वीरवार को शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन (Tridev Conference) सोलन में आयोजित किया गया ,जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सांसद सुरेश कश्यप और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने त्रिदेव सम्मेलन में अपने बूथ पालक बूथ एजेंटों को त्रिदेव की संज्ञा दी.

BJP प्रदेशाध्यक्ष
BJP प्रदेशाध्यक्ष

By

Published : Jun 24, 2022, 7:12 AM IST

सोलन:हिमाचल प्रदेश में लगातार चुनावी माहौल गर्म होता जा रहा है,जहां कांग्रेस एक तरफ एकजुटता का पाठ देने के साथ-साथ अलग होती दिखाई दे रही. वहीं दूसरी तरफ भाजपा भी चुनावी शंखनाद कर के केंद्र से नेताओं को बुलाकर जनता को रिझाने में लगी हुई है. वहीं, वीरवार को शिमला संसदीय क्षेत्र का त्रिदेव सम्मेलन (Tridev Conference) सोलन में आयोजित किया गया ,जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर सांसद सुरेश कश्यप और केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने त्रिदेव सम्मेलन में अपने बूथ पालक बूथ एजेंटों को त्रिदेव की संज्ञा दी.

त्रिदेव सम्मेलन सफल होने का दावा:भाजपा का दावा है कि अभी तक हिमाचल में सभी त्रिदेव सम्मेलन पूरी तरह सफल रहे हैं, हमीरपुर में 97%, मंडी में 90%, कांगड़ा में 94% और शिमला में 93% उपस्थिति रही, लेकिन आंकड़े बयान जरुर कर रहे हैं,कि भले ही जयराम ठाकुर जितना मर्जी जोर लगा ले ,लेकिन अगर धूमल को नजरंदाज किया गया तो भाजपा के लिए अच्छा नहीं होगा, क्योंकि अभी तक हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा त्रिदेवों की उपस्थिति रही है.

सीएम जयराम संबोधित करते हुए
त्रिशूल की जगह गदा का इस्तेमाल: अब तक के भाजपा के कार्यक्रम में चाहे पीएम मोदी हिमाचल आए या अनुराग ठाकुर सभी को भाजपा त्रिशूल देकर सम्मानित कर रही.वहीं, सोलन में भाजपा ने त्रिशूल छोड़कर चुनावी मैदान में गदा उतार दिया है, जहां एक तरफ आज सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने तलवार लहरा कर यह दिखा दिया है कि वे लोग शिमला संसदीय क्षेत्र में कांग्रेस के गढ़ को तोड़ चुके है. वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने भी जयराम की पीठ थपथपाते हुए चुनाव के जंग में गदा फहराकर ये संदेश दे दिया है कि जयराम जी आप आगे बढ़ो केंद्र सरकार आपके पीछे शस्त्र लेकर चट्टान की तरह खड़ी है.बडे़ नेताओं की आमद लगातार:एक तरफ भाजपा जहां कार्यकर्ताओं को मजबूत करने के लिए त्रिदेव सम्मेलन करवा रही. वहीं ,दूसरी तरफ जनता तक मिशन रिपीट की आवाज पहुंचे इसके लिए केंद्र से नेताओं का भी आना -जाना अब हिमाचल में लगा हुआ है,बहरहाल हिमाचल प्रदेश में यह त्रिदेव सम्मेलन भाजपा के लिए कितना कारगर सिद्ध होगा यह तो समय ही बताएगा.

ये भी पढ़ें : कर्मचारियों पर सरकार की मेहरबानी, राइडर की अधिसूचना जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details