हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 में प्रदेश में भाजपा के रिपीट की आधारशिला बनेंगे पंचायत चुनाव: सुरेश कश्यप

अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से पंचायत चुनावों के लिए डट जाएं. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पहला कदम है और कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है.

BJP state president Suresh Kashyap on Panchayat Election
फोटो.

By

Published : Nov 24, 2020, 7:09 PM IST

Updated : Nov 24, 2020, 8:26 PM IST

सोलन:भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंचायत चुनावों को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने मंगलवार को कुनिहार में कार्यकर्ताओं में जोश भरा. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे अभी से पंचायत चुनावों के लिए डट जाएं.

जीत को लेकर पहला कदम

पंचायत चुनाव वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में भाजपा की जीत को लेकर पहला कदम है और कार्यकर्ताओं को पंचायत चुनाव में भाजपा समर्थित प्रत्याशियों की जीत सुनिश्चित करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़नी है.

वीडियो.

2022 में रिपीट के लिए पंचायत चुनाव महत्वपूर्ण

अर्की भाजपा मंडल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में उन्होंने सभी को एकता का पाठ पढ़ाते हुए कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश में इतिहास रचने के लिए पंचायत चुनाव एक बेहद अहम कड़ी हैं.

पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा प्रतिनिधि पार्टी के चुन के जाएं इसको लेकर पूरे जोश से कार्य करना है. उन्होंने कहा कि पंचायत में प्रधान का पद अहम होता है, इसलिए हमें इस बात पर फोकस करना है कि अधिकांश प्रधान भाजपा समर्थित ही विजयी होकर आएं.

फोटो.

सरकार बनाने को लेकर बल मिलेगा

इससे विधानसभा चुनाव में एक बार फिर से भाजपा की सरकार बनाने को लेकर बल मिलेगा. पंचायत चुनाव के अलावा बीडीसी व जिला परिषद में भी भाजपा का ही परचम लहराए इस दिशा पर भी कार्य करना है. अर्की भाजपा मंडल के कार्यों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि कुशल नेतृत्व में अर्की मंडल प्रदेश व जिला स्तर से मिलने वाले कार्यों को काफी बेहतरीन ढंग से पूरा कर रहा है और ई-विस्तारक योजना में भी अर्की मंडल ने बेहतरीन कार्य किया है.

अर्की विस में विकास कार्यो की बदौलत खिलेगा कमल का फूल

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि यह हर्ष का विषय है कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने अर्की मंडल को भी सरकार में स्थान दिया है. भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष व अर्की से पार्टी प्रत्याशी रहे रतन पाल को स्टेट कॉपरेटिव फेडरेशन के अध्यक्ष की अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है, जोकि अर्की मंडल के हर कार्यकर्ता व लोगों के लिए हर्ष का विषय है. मुझे पूरी उम्मीद है कि वे अपनी जिम्मेदारी को बखूबी निभाएंगे और सरकार द्वारा अर्की विस क्षेत्र में करवाए जा रहे विकास कार्यों के चलते विधानसभा चुनाव में यहां से भी कमल खिलेगा.

Last Updated : Nov 24, 2020, 8:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details