सोलन:देश में आगामी लोकसभा चुनावों के लिए हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा ने कवायद तेज कर दी हैं. इसी के मद्देनजर शनिवार को सोलन के कांगड़ा हमीरपुर मैत्री सभा हॉल में भाजपा सोलन मंडल का संयुक्त मोर्चा सम्मेलन आयोजित किया गया. जिसकी अध्यक्षता हिमाचल के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने की. इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते कहा कि लोकसभा चुनाव के लिए सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने की जरूरत है.
'जन-जन तक पहुंचना भाजपा का लक्ष्य': पूर्व मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि भाजपा का मकसद हर गांव, हर गली नहीं, बल्कि हर घर तक पहुंचना है, ताकि लोगों से सीधा संपर्क किया जा सके. डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि केंद्र सरकार के 9 साल सेवा सुशासन और गरीब कल्याण के लिए रहे हैं और इसी बात का नारा लोकसभा चुनाव के लिए दिया गया है. सैजल ने कहा कि बूथ सशक्तिकरण और महा जनसंपर्क अभियान की शुरुआत जिला सोलन में भी विभिन्न कार्यक्रमों के साथ हो चुकी है और इस तरह के कार्यक्रम आगे भी किए जाएंगे.