सोलन: शनिवार को सोलन शहर के मॉल रोड पर पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस से ओल्ड डीसी ऑफिस तक भाजपा द्वारा जन आक्रोश रैली निकाली गई. जिसमें भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन विशेष रूप से मौजूद रहे. इस दौरान प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वारा पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा खोले गए संस्थानों को डिनोटिफाई करने को लेकर भाजपा नेताओं ने रैली निकालकर नारेबाजी करते हुए अपना विरोध प्रदर्शन जाहिर किया.
इस दौरान प्रदेश भाजपा सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार द्वेष की राजनीति से कार्य कर रही है. पूर्व की भाजपा सरकार द्वारा जो संस्थान जनता के हित में खोले गए थे उन्ही संस्थानों को बंद करके जनता के हितों के साथ कांग्रेस सरकार ने खिलवाड़ किया है.
इमरजेंसी के समय को आज भी सही मानती है कांग्रेस-उन्होंने कहा कि जन प्रहरी योजना की जो पेंशन थी इसको कांग्रेस ने बंद किया है. उस समय इमरजेंसी में जिन लोगों के साथ गलत व्यवहार हुआ था जिन को जेल जाना पड़ा था उनके लिए पेंशन का प्रावधान किया गया था, लेकिन उसको बंद करके कांग्रेस ने वही नीति दोहराई है. कांग्रेस आज भी इमरजेंसी को सही मानते हैं और आज उन्होंने यह करके दिखाया है.
अपने सभी वादों को पूरा करने में कांग्रेस नाकाम-भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस ने सत्ता में आते ही 10 गारंटी देने का वादा किया था, लेकिन अभी तक एक भी गारंटी सरकार पुरी नहीं कर पाई है. लेकिन जो भाजपा ने अपने कार्यकाल में विकास कार्य किए थे उन विकास कार्यों को डिनोटिफाई करने का काम इन दिनों प्रदेश की कांग्रेस सरकार कर रही है. उन्होंने कहा कि आज जनता का रोष सड़कों पर निकला है और इसी के चलते भाजपा ने आज आक्रोश रैली निकाली है.