सोलन:हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर आज भारतीय जनता पार्टी ने पूरे प्रदेश में विजय संकल्प रैली का आयोजन किया. इसी कड़ी में सोलन विधानसभा क्षेत्र के कंडाघाट में आयोजित विजय संकल्प रैली में केंद्रीय श्रम एवं रोजगार, पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मामले मंत्री भूपेंद्र यादव ने जनता को संबोधित किया. (BJP rally in Kandaghat Solan) (Himachal Assembly Election 2022) (Union Minister Bhupendra Yadav In Kandaghat)
भूपेंद्र यादव ने जहां एक तरफ चुनावी जनसभा में डबल इंजन की भाजपा सरकार की नीतियों का गुणगान किया वहीं, उन्होंने जमकर कांग्रेस पर भी जुबानी हमले किए. यादव ने कहा कि लंबे समय तक केंद्र में और प्रदेशों में कांग्रेस की सरकार रही, लेकिन वे सिर्फ भ्रष्टाचार करती आई, विकास के नाम पर लोग कुछ नहीं कर पाए.