सोलन:केंद्र में पीएम नरेंद्र मोदी की सरकार के 9 साल बेमिसाल रहे हैं. इन 9 सालों में जो केंद्र सरकार गरीब कल्याण के लिए जो नीतियां लेकर आई है, उसे जन-जन तक पहुंचाने के लिए 1 माह तक विभिन्न कार्यक्रम भाजपा आयोजित करने वाली है. ये बात भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने वीरवार सोलन में आयोजित भाजपा मंडल के अभिनंदन समारोह के दौरान कही. भाजपा ने सोलन जिले से अपने महाजनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. इस दौरान उत्तराखंड के राज्यसभा सांसद नरेश बंसल भी विशेष रूप से उपस्थित रहे.
मोदी सरकार के केंद्र में 9 साल पूरे: डॉ. राजीव बिंदल ने कहा कि लोकसभा चुनावों के लिए भाजपा पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने कहा कि 30 मई, 2023 को PM नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र की भाजपा सरकार ने अपना बेमिसाल 9 सालों का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्होंने बताया कि इस अवसर पर 30 मई से 30 जून 2023 तक हिमाचल भाजपा संगठन द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार लोकसभा क्षेत्र, विधानसभा क्षेत्र, जिला एवं बूथ स्तर पर जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.