हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नालागढ़ में भाजपा ने CAA के पक्ष में निकाली रैली, लोगों को किया जागरूक - rally in nalagarh to promote CAA by BJP

नालागढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को CAA के पक्ष में जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नालागढ़ से होते हुए नालागढ़ बाजार से गुजरी. इस दौरान सभी दुकानदारों, ग्राहकों और राहगीरों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई.

BJP organised rally in nalagarh to promote CAA 2019
नालागढ़ में भाजपा ने CAA के पक्ष में निकाली रैली

By

Published : Jan 4, 2020, 5:33 PM IST

सोलनः नालागढ़ भाजपा कार्यकर्ताओं ने शनिवार को CAA के पक्ष में जागरूकता रैली का आयोजन किया. रैली लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह नालागढ़ से होते हुए नालागढ़ बाजार से गुजरी. इस दौरान सभी दुकानदारों, ग्राहकों और राहगीरों को नागरिकता संशोधन अधिनियम के बारे में जानकारी दी गई.

भाजपा कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील करते हुए कहा की नागरिकता संशोधन अधिनियम से जुड़े तथ्यों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और अपने आसपास के लोगों को भी जागरूक करें. इस दौरान पूर्व विधायक केएल ठाकुर ने कहा की यह कानून सिर्फ और सिर्फ नागरिकता देने के लिए है.

वीडियो रिपोर्ट.

यह कानून उन लोगों के लिए है जो धार्मिक प्रताड़ना की वजह से हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान से आए हैं. पड़ोसी देशों के अल्पसंख्यकों को धार्मिक प्रताड़ना के चलते भारत मे शरण लेनी पड़ी है.

पड़ोसी देशों से आए अल्पसंख्यक लंबे अरसे से हिंदुस्तान में शरणार्थियों के तौर पर रह रहे हैं, नागरिकता न होने के चलते उन्हें भारत में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. ऐसे लोगों के लिए नागरिकता संशोधन कानून लाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details