हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आखिर हिमाचल क्यों नहीं आ रहे राहुल गांधी, जवाब दे कांग्रेस: नलिन कोहली - राहुल गांधी

हिमाचल विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक सरगर्मियां तेज हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमचाल में रैलियां करेंगे. ऐसे में बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने सोलन में प्रेसवार्ता के दौरान कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि आखिर राहुल गांधी हिमाचल क्यों नहीं आ रहे हैं, कांग्रेस को इसका जवाब देना चाहिए. (PM Modi rally in Himachal)

nalin kohli press conference
नलिन कोहली.

By

Published : Nov 4, 2022, 6:13 PM IST

सोलन:कांग्रेस हमेशा से सिर्फ घोषणाएं करती आई है, चाहे वे गरीबों को घर देने की बात हो, देश को आगे ले जाने की बात हो या फिर अर्थव्यवस्था में सुधार की बात. जब भी कांग्रेस रही, सिर्फ इन मुद्दों को पूरा करने के लिए झूठी घोषणाएं करती आई है. शुक्रवार को सोलन में प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता नलिन कोहली ने कांग्रेस पर तंज सकते हुए यह बयानल दिया है. (BJP National Spokesperson Nalin Kohli) (himachal assembly election 2022)

नलिन कोहली ने कहा कि घोषणाएं करने में कांग्रेस माहिर है. चाहे वे झुठी ही क्यों न हों. OPS के मुद्दे को लेकर लगातार कांग्रेस बात कर रही है, लेकिन जहां अभी कांग्रेस की सरकारें है. चाहे वो राज्यस्थान की बात हो या फिर छतीसगढ़ की. यहां पर अभी तक OPS लागू नहीं हुआ है. कोहली ने कहा कि हिमाचल पहला राज्य था जहां कांग्रेस की सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम बंद की थी.ऐसे में कांग्रेस को जवाब देना पड़ेगा. (nalin kohli press conference)

हिमाचल क्यों नहीं आ रहे राहुल गांधी: नलिन कोहली ने कहा कि जिस तरह से कांग्रेस के लोग यह आरोप लगा रही है कि जयराम ठाकुर कमजोर मुख्यमंत्री है. इसीलिए उनकी हिमाचल प्रदेश में 1 दिन में दो या तीन रैलियां करवाई जा रही हैं, तो ऐसे में उन्हें जवाब देना चाहिए कि उनके राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी हिमाचल क्यों नहीं आ रहे हैं ? उन्होंने कहा कि सवाल खड़े करने से पहले कांग्रेस को जवाब भी तैयार रखना चाहिए. (Rahul Gandhi)

पढ़ें-पीएम मोदी का कल हिमाचल दौरा: सुंदरनगर और सोलन में भरेंगे हुंकार, CM जयराम ने लिया तैयारियों का जायजा

नलिन कोहली ने सोलन और मंडी में होने वाली पीएम मोदी की रैली को भी महत्वपूर्ण बताया. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के लिए हिमाचल उनके घर जैसा है. ऐसे में अब चुनावी समय में वे रैलियां कर रहे हैं. कोहली ने हिमाचल में टिकट आवंटन में परिवारवाद को लेकर किए गए सवाल पर कहा कि मुझे इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि हिमाचल में किस रणनीति के तहत टिकट बांटे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details