हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सांसद सुरेश कश्यप बोले: हिमाचल में हुई त्रासदी को लेकर केंद्र सरकार प्रदेश के साथ, अवैध खनन को लेकर कही ये बात - BJP MP Suresh Kashyap Visit Solan

हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई त्रासदी का जायजा लेने आज शनिवार को भाजपा सांसद सुरेश कश्यप सोलन पहुंचे. सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि त्रासदी को लेकर केंद्र सरकार प्रदेश सरकार के साथ खड़ी है उसको लेकर राहत राशि भी जारी की गई है. वहीं, PWD मंत्री विक्रमादित्य सिंह के अवैध खनन को लेकर दिए गए बयान पर प्रतिक्रिया दी. पढ़ें पूरी खबर...

Solan tour of BJP MP Suresh Kashyap
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई त्रासदी पर बोले भाजपा सांसद सुरेश कश्यप

By

Published : Jul 15, 2023, 7:08 PM IST

सांसद सुरेश कश्यप

सोलन:हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से हुई त्रासदी के बाद शनिवार को शिमला लोकसभा क्षेत्र के भाजपा सांसद सुरेश कश्यप सोलन पहुंचे. जहां सांसद ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से जो त्रासदी आई है उसको लेकर केंद्र सरकार हिमाचल सरकार के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है. उन्होंने कहा कि हर संभव सहायता केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश सरकार की जा रही है. सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि त्रासदी को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गृह मंत्री अमित शाह ने स्वयं मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत कर प्रदेश के हालातों की जानकारी ली है. सांसद ने कहा कि भारी बारिश से जो त्रासदी हिमाचल में आई है वह भयानक है और इससे कई परिवार बेघर हुए हैं, उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी इसको लेकर प्रदेश सरकार की मदद की है.

'अवैध खनन को लेकर जो विक्रमादित्य सिंह ने कहा उसमें सच्चाई जरूर होगी': सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि भारी बारिश से जो त्रासदी हिमाचल में आई है वह भयानक है और इससे कई परिवार बेघर हुए हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने भी इसको लेकर प्रदेश सरकार की मदद की है. वहीं, सांसद सुरेश कश्यप ने लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह द्वारा अवैध को लेकर दिए गए बयान को लेकर अपनी बात रखते हुए कहा कि विक्रमादित्य सिंह महत्वपूर्ण महकमे के मंत्री हैं ऐसे में यदि उन्होंने कोई बात कही होगी तो उसमे सच्चाई जरूर होगी.

सांसद सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इलीगल माइनिंग को लेकर ठोस नीति बनानी चाहिए. इसकी तरफ ध्यान देते हुए सरकार को इसकी जांच करनी चाहिए, ताकि दोषियों पर शिकंजा कसा जा सके. उन्होंने कहा कि उनके शिमला संसदीय क्षेत्र शिमला सोलन और जिला सिरमौर में भी भारी बारिश की वजह से कई परिवार प्रभावित हुए हैं, जिनका वे खुद भी जायजा ले रहे हैं और जिला प्रशासन की मदद से उन्हें राहत राशि प्रदान की जा रही है.

ये भी पढ़ें:Himachal Disaster Relief Fund: हिमाचल में आपदा कोष का गठन, सीएम सुक्खू ने की सभी से सहयोग की अपील

ABOUT THE AUTHOR

...view details