हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

बिंदल ने पीसीसी चीफ पर साधा निशाना, कहा: राठौर न करें नेता, नीति और नीयत की बात

सोलन नगर निगम चुनाव में बीजेपी प्रभारी डॉ. राजीव बिंदल ने कांग्रेस पर निशाना साधा है. बिंदल ने कहा कि उनके नेता पीएम मोदी, अमित शाह और जयराम हैं, लेकिन कांग्रेस का नेता कौन है, यह पता नहीं लग रहा है.

Photo
फोटो

By

Published : Mar 27, 2021, 3:31 PM IST

Updated : Mar 27, 2021, 5:24 PM IST

सोलन:नगर निगम चुनाव को लेकर कांग्रेस और बीजेपी दोनों पूरी तरह से तैयार दिख रही हैं. हर वार्ड में प्रत्याशियों के लिए वोट मांगे जा रहे हैं. इसी कड़ी में शनिवार को बीजेपी ने सोलन शहर में नगर निगम चुनाव के प्रभारी राजीव बिंदल की अगुवाई में प्रचार अभियान चलाया और पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में लोगों से मतदान करने की अपील की.

बीजेपी की तरफ बढ़ रहा लोगों का रुझान

राजीव बिंदल ने कहा कि जिस तरह से चुनाव प्रचार आगे बढ़ रहा है, उस तरह से मतदाताओं का रुझान भी बीजेपी की तरफ बढ़ता जा रहा है. सोलन को बीजेपी ने नगर निगम दिया है. कांग्रेस ने हमेशा से ही शहर के लोगों के अधिकारों से खिलवाड़ किया है. हर बार कांग्रेस ने सोलन के साथ छल किया है.

वीडियो

पीसीसी चीफ पर साधा निशाना

बिंदल ने कहा कि नगर निगम के चुनाव में बीजेपी जीत हासिल करेगी और इसके लिए वह प्रार्थना पत्र लेकर लोगों के बीच जा रहे हैं. नगर निगम चुनाव प्रभारी राजीव बिंदल ने कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर पर पलटवार करते हुए कहा कि वह कौन सी नीति, नेता और नीयत की बात कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि आज कांग्रेस के नेताओं के जूतों में दाल बंट रही है.

मोदी, शाह और जयराम हमारे नेता

बिंदल ने कहा कि उनके नेता पीएम मोदी, अमित शाह और जयराम हैं, लेकिन कांग्रेस का नेता कौन है, यह पता नहीं लग रहा है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस 4 दिन पहले नगर निगम के चुनाव में उतरी है. पिछले 8 सालों में कांग्रेस कहां थी वह इस बात का जवाब दें.

ये भी पढ़ें:कुल्लू में सार्वजनिक तौर पर नहीं मना पाएंगे होली, SDM ने जारी किए आदेश

Last Updated : Mar 27, 2021, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details