सोलन: प्रदेश में लगातार कोरोना वायरस के मामले सामने आ रहे हैं वहीं, अब दून विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लाजमी तौर पर ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन की दिक्कत बढ़ सकती है.
दून विधानसभा क्षेत्र के BJP विधायक परमजीत सिंह पम्मी कोरोना संक्रमित - सोलन लेटेस्ट न्यूज
दून विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक परमजीत सिंह पम्मी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. लाजमी तौर पर ऐसी स्थिति में स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ प्रशासन की दिक्कत बढ़ सकती है. स्वास्थ्य विभाग अब उन्हें शिमला आईजीएमसी के लिए शिफ्ट कर रहा है.
गौरतलब है कि आज सोलन में एक ही मामला सामने आया है, वह भी विधायक का है. फिलहाल विधायक ने खुद अपनी रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी सोशल मीडिया के मंच पर सांझा नहीं की है, लेकिन एक बड़ा सवाल स्वास्थ्य विभाग की चिंताओं को बढ़ा रहा है कि आखिर विधायक किस के संपर्क में आए थे और कहां पर कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.
वहीं, स्वास्थ्य विभाग अब उन्हें शिमला आईजीएमसी के लिए शिफ्ट कर रहा है. अब नेता के समपर्क में आये लोगों की लिस्ट भी बनना शुरू हो चुकी है, क्योंकि विधायक ज्यादातर लोगों के बीच ही घूमते फिरते नजर आते हैं. ऐसे में अब उनकी कांटेक्ट हिस्ट्री कितनी लंबी होगी ये देखना होगा.