हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

2022 में मिशन रिपीट के लिए BJP का सोलन में मंथन, 2 कैबिनेट मंत्री सहित 87 पदाधिकारी शामिल

सोलन में शिमला संसदीय क्षेत्र का भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है. शिविर आगामी नगर निगम के चुनाव के साथ साथ 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट के लिए मंथन किया जाना है. इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आने का भी प्रोग्राम था, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पहुंच पाए हैं.

सोलन भाजपा मंडल
सोलन भाजपा मंडल

By

Published : Feb 24, 2021, 1:12 PM IST

सोलन: जिला सोलन में बुधवार से शिमला संसदीय क्षेत्र का भाजपा का प्रशिक्षण शिविर शुरू हो चुका है. दो दिन तक चलने वाले इस प्रशिक्षण शिविर आगामी नगर निगम के चुनाव के साथ साथ 2022 मे होने वाले विधानसभा चुनाव में मिशन रिपीट के लिए मंथन किया जाना है. इस प्रशिक्षण शिविर में शिमला संसदीय क्षेत्र के 87 पदाधिकारियों के साथ मिलकर चर्चा की जानी है.

भाजपा बैठक में ये लोग शामिल

इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के आने का भी प्रोग्राम था, लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पहुंच पाए हैं. इस कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप, शहरी विकास मंत्री सुरेश भारद्वाज, ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी मौजूद हैं.

प्रशिक्षण शिविर में भाजपा कार्यकर्ता.

इनके साथ ही पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और नाहन के विधायक राजीव बिंदल, भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेशाध्यक्ष रश्मिधर सूद, जिलाअध्यक्ष राहुल वैद्य, पूर्व सांसद वीरेंद्र कश्यप, विधायक दून परमजीत सिंह पम्मी, महिला आयोग की अध्यक्षा डेजी ठाकुर और विधायिका पच्छाद रीना के साथ साथ शिमला संसदीय क्षेत्र के 87 पदाधिकारी मौजूद हैं.

प्रशिक्षण शिविर में भाजपा कार्यकर्ता.

ये भी पढ़ें:सफाई व्यवस्था से नाखुश हमीरपुरवासी, नगर परिषद की नजर में सब कुछ 'चकाचक'

प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर

धर्मशाला में भाजपा का प्रदेश स्तरीय प्रशिक्षण शिविर होने के बाद मिशन 2022 के लिए भाजपा द्वारा कार्यकर्ताओं से मेल मिलाप करने के लिए दो दिवसीय शिविर सोलन के शगुन होटल शिमला संसदीय क्षेत्र के लोगों के लिए लगाया जा रहा है.

वीडियो.

इस मौके पर भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि धर्मशाला में राज्यस्तरीय प्रशिक्षण शिविर होने के बाद सभी संसदीय क्षेत्र में प्रशिक्षकों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाया जा रहा है. इसके बाद मंडल स्तर पर भी प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने हैं. उन्होंने कहा कि भाजपा के आज देश 13 करोड़ कार्यकर्ता हैं और आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बन चुकी है.

सुरेश कश्यप के साथ सुरेश भारद्वाज.

ये भी पढ़ें:शहीद अंकुश ठाकुर के नाम पर पाठशाला का नाम, यहां पढ़ें हिमाचल प्रदेश मंत्रिमंडल के अहम फैसले

ABOUT THE AUTHOR

...view details