सोलन: कंगना रनौत पर शिवसेना के नेता संजय राउत की ओर से की गई अभद्र टिप्पणी की भाजपा महिला मोर्चा ने कड़ी आलोचना की है. भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रश्मिधर सूद ने कहा कि शिवसेना अपने मूल उद्देश्य से भटक चुकी है. संजय राउत जैसे नेता ने सभी मर्यादाओं को लांघ कर हिमाचल की बेटी कंगना रनौत के साथ गाली गलौच कर बड़ी मुसीबत मोल ले ली है.
शिवसेना का वजूद खत्म, शिवसेना की हालत कांग्रेस जैसी
रश्मिधर सूद ने महाराष्ट्र में कंगना के ऑफिस को बीएमसी द्वारा तोड़े जाने पर कहा कि ये दुर्भाग्यपूर्ण है. महाराष्ट्र में शिवसेना की सरकार है और शिवसेना का गठन जिस चीज के लिए हुए था, वह मूल ही खत्म कर दिया गया है. जब से शिवसेना ने कांग्रेस के साथ गठबंधन किया है, शिव सेना का वजूद खत्म हो गया है. शिव सेना की हालात भी कांग्रेस जैसी होने वाली है.
शिवसेना के खिलाफ सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी भाजपा महिला मोर्चा
रश्मिधर सूद ने कहा इस हरकत से देश के समस्त महिला वर्ग का अपमान हुआ है, जिसका विरोध पूरे भारत में हो रहा है. रश्मिधर सूद ने शिवसेना को चेतावनी देते हुए कहा कि भाजपा महिला मोर्चा इस तरह के व्यवहार को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगा. संजय राउत ने अगर शीघ्र कंगना रनौत से इस घिनोनी हरकत पर माफी नहीं मांगी तो महिला मोर्चा शिवसेना के नेता के खिलाफ सड़कों पर उत्तर कर आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी.