अर्की/सोलन: भाजपा मंडल अर्की की बैठक मंडलाध्यक्ष डीके उपाध्याय की अध्यक्षता में पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस अर्की में सम्पन्न हुई. इस बैठक में मुख्यमंत्री के सलाहकार त्रिलोक जम्वाल बतौर मुख्यातिथि उनके साथ पार्टी प्रदेश उपाध्यक्ष रन्त सिंह पाल और पूर्व विधायक गोविंद राम शर्मा विशेष रूप में उपस्थित रहे.
अर्की भाजपा मंडल की बैठक में प्रदेश महामंत्री त्रिलोक जम्वाल ने ब्लॉक कुनिहार के 23 वार्डों के 71 पंचायतों से विजयी हुए 42 बीजेपी समर्थित प्रधान और 39 उपप्रधानों को जीत की बधाई दी. इस जीत पर खुशी जाहिर की कि अर्की विधानसभा क्षेत्र में हमारी पार्टी ने जो जीत का परचम लहराया है, ये 2022 की जीत का परचम है.
भाजापा ने सेमीफाइनल जीत लिया: त्रिलोक जम्वाल
भाजपा कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि पार्टी की यह जीत 2022 में होने वाले विधानसभा के चुनावों में बीजेपी की जीत की पहली कड़ी है. त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि पार्टी ने सेमीफाइनल जीत लिया है और अब फाइनल की बारी है.
त्रिलोक जम्वाल ने कहा कि अर्की में 71 पंचायतों में से करीब 50 पंचायतों में भाजपा ने कब्जा किया है, उन्होंने कहा कि जिस विधानसभा क्षेत्र में आज वह खड़े हैं और जहां से वह भाषण दे रहे हैं. यहां पर प्रदेश में छह बार मुख्यमंत्री रह चुके वीरभद्र सिंह विधायक है. उसके बावजूद भी भाजपा की इतनी बड़ी जीत अर्की में होना पार्टी के लिए बहुत बड़ी बात है और यह जीत 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव में संजीवनी का काम करेगी.
पढ़ें:किसान आंदोलन के लिए समर्थन जुटाएगी हिमाचल कांग्रेस, आयोजित होंगे सम्मेलन